Prime Minister Narendra Modi : पीएम मोदी 22 नवंबर को देंगे 71 हजार नियुक्ति पत्र, केंद्र के कई विभागों में मिलेगी पक्की नौकरी
Prime Minister Narendra Modi : मंगलवार को केंद्र सरकार में एक साथ 71 हजार युवाओं को पक्की नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

Prime Minister Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे। इससे पहले पीएम मोदी ने दिवाली पर रोजगार मेले के तहत करीब 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा था.
केंद्र सरकार की कोशिश है कि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में खाली पदों को डेढ़ साल के भीतर मिशन मोड में भरा जाए। इसके लिए युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है।

Also read :https://jandhara24.com/news/127415/bjp-state-in-charge-mathur-reached-raipur/
दीपावली पर नियुक्ति पत्र दिए गए
जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र के सभी मंत्रालयों और विभागों को इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया था. दीपावली पर आयोजित रोजगार मेले में देशभर से चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए।
इनमें ग्रुप-ए, ग्रुप-बी (राजपत्रित), ग्रुप-बी (अराजपत्रित) और ग्रुप-सी नियुक्तियों के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र बल, सब-इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, जूनियर क्लर्क (एलडीसी), स्टेनो, पीए, आय शामिल हैं। टैक्स इंस्पेक्टर, रेलवे एमटीएस पोस्ट जैसे

रोजगार मेले में केंद्र सरकार के कई मंत्री भी शामिल हुए। ये मंत्री विभिन्न प्रांतों में पीएम की वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े रहे.
उन्होंने वहां आसपास के युवकों को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। रोजगार मेले में ओडिशा से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, चंडीगढ़ से अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और गुजरात से मनसुख मंडाविया शामिल हुए।
इसके अलावा जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाना था उनमें अन्य केंद्रीय मंत्री और सांसद भी अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद थे.
नियुक्ति पत्र देने से पहले संवाद करेंगे
इस बार भी ऐसा ही कार्यक्रम बनाया गया है। पीएम मोदी मंगलवार को सुबह 10 बजे रोजगार मेला-2 की शुरुआत करेंगे. दूसरे चरण में रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, गुरुग्राम, पोर्ट ब्लेयर, विशाखापत्तनम,
ईटानगर, गुवाहाटी, पटना, श्रीनगर, उधमपुर, जम्मू, रांची, हजारीबाग, बैंगलोर, तिरुवनंतपुरम, लेह, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, पुणे, नागपुर, इम्फाल, शिलांग, आइजोल, दीमापुर, भुवनेश्वर और जालंधर आदि 45 शहर शामिल हैं।

सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं से बातचीत करेंगे. रोजगार मेले के दूसरे चरण में चेन्नई से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, नागपुर से सड़क परिवहन मंत्री नितिन
गडकरी, गुरुग्राम से सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, पटना से पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह,
भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय 22 नवंबर को प्रयागराज से व पीएमओ में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह बीएसएफ कैंप, छावला, दिल्ली से रोजगार मेले में शामिल होंगे.