Bhilai Breaking कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में खुल गया था ऑनलाइन सट्टे का नागपुर ब्रांच, पुलिस ने दबोचे तीन सटोरिए

Bhilai Breaking

रमेश गुप्ता

Bhilai Breaking कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी

Bhilai Breaking भिलाई। ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप आईडी के नागपुर ब्रांच का संचालन कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मे हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर स्मृति नगर व सुपेला पुलिस की टीम ने रेड कर मौके से तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया। सटोरियों के पास से पुलिस ने 2 लैपटॉप, 9 मोबाईल व सट्टा का हिसाब किताब की रजिस्टर बरामद की है जिसमें करोड़ों के लेनदेन का जिक्र है। यही नहीं गिरफ्तारी के बाद आरोपियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए।

Bhilai Breaking इस मामले का खुलासा करते हुए डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि स्मृति नगर चौकी एवं थाना सुपेला की संयुक्त टीम हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका के मकान में महादेव ऐप से सट्टा खिला रहे तीन सटोरियों को पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महादेव आईडी लेकर ऐप के माध्यम से आन लाईन सट्टे का संचालन किया जा रहा है। ब्रांच द्वारा आन लाईन सट्टा खिलाया जा रहा था। यहां पर ऑनलाइन सट्टा का सेटअप कैंप 1 भिलाई निवासी नसीम खान द्वारा चलाया जा रहा था। वहीं इस मामले में सन्नी सतनाम नाम के शख्स का भी नाम आ रहा है।

Bhilai Breaking  पुलिस ने इस मामले में कैंप 1 निवासी मुकेश कुमार, दीपक उर्फ दीपू तथा श्रीकांत उर्फ चिन्ना को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बताया कि कोहका ब्रांच हाल की में खुला था। इस ब्रांच को तीन दिन पहले ही नागपुर(महाराष्ट्र) से भिलाई शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा यहां 400 पैनल काम कर रहे हैं। हर माह 10 से 15 करोड़ रुपए का कारोबार होता है। बकायदा मासिक वेतन देकर काम पर रखा गया था। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक युवराज देशमुख, आरक्षक जुनैद सिद्धीकी, जयनारायण यादव, आशीष यादव, तुषार कुमार, जी. लक्ष्मी का विशेष योगदान रहा। आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ,अनंतसाहू ,सीएसपी प्रभात ,क्राइम डीएसपी नसर सिद्धकी, सहित अन्य लोग मौजूद थे ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU