Bhilai Breaking : समाज को बेहतर बना रहे लोगों को अंजुमन हुसैनिया ने नवाजा,खुर्सीपार में तकरीर के बाद की गईं मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं

Bhilai Breaking :

रमेश गुप्ता

 

Bhilai Breaking खुर्सीपार में तकरीर के बाद की गईं मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं

Bhilai Breaking :

Bhilai Breaking भिलाई। मुहर्रम के मौके पर अंजुमन हुसैनिया कमेटी की ओर से बीती रात कर्बला के शहीदों की याद में तकरीर के साथ साथ समाज में बेहतर काम कर रहे लोगों का इस्तकबाल किया गया। इस मौके पर अंजुमन के खास बुलावे पर पैगंबर हजरत मुहम्मद के वंशज आले नबी औलादे अली फर्जंद ए गौसे आजम हजरत सैयद आलमगीर  अशरफ अशरफी उल जिलानी भी पहुंचे।

शुरुआत हाफिज इमरान खान ने कलाम पाक की तिलावत से की। इमामबाड़ा जोन 1 सड़क 20, खुर्सीपार में हुए इस आयोजन में रूंगटा कॉलेज ऑफ फार्मेसी से संबद्ध वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एजाजुद्दीन, छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव एवं प्रदेश प्रतिनिधि मोहम्मद इरफ़ान ख़ान, वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल सलाम और मिशन तालीम में जुटे जकात फाउंडेशन का इस्तकबाल हजरत आलमगीर अशरफी ने किया।

इसके पहले शायरे इस्लाम मौलाना इसरार, मोहम्मद आरिफ अशरफ, हाफिज मोहम्मद, हाफिज महमूद गौहर, मौलाना शहजाद आलम, अब्दुल कुद्दुस, हाफिज गुलाम अहमद रजा, हाफिज अल्ताफ हुसैन, हाफिज मोहम्मद, हाफिज शमशेर अशरफी और हाफिज मोहम्मद आरिफ ने शोहदाए करबला पर अपने कलाम सुनाए।

अपनी तकरीर में आलमगीर  अशरफी ने करबला के वाकयात बयान किए। वहीं मुकर्रिरे खुसूसी हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती कलीमुल्लाह खान रिज़वी इलाहाबाद प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) ने भी तकरीर की। निजामत गुलाम नबी और कमालुद्दीन ने की। आखिरी में मुल्क में अमन व सलामती की दुआएं की गईं।

सराहा गया वैज्ञानिक, समाजसेवी, पत्रकार और संगठन का काम

 

आयोजन में जिन हस्तियों का सम्मान किया गया, उनके काम का ब्यौरा मंच से दिया गया। जिसमें बताया गया कि अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने फार्मेसी के रिसर्चर डॉ. एजाजुद्दीन को दुनिया भर के दो फीसदी सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में रखा है। कैंसर के मरीजों को कम तकलीफ के साथ इलाज के लिए डॉ. एजाज नई दवाओं पर रिसर्च कर रहे है।

वहीं सोरायसिस पर भी दवा तैयार करने उनका शोध जारी है। डॉ. एजाज को सोसाइटी ऑफ फार्मास्युटिकल साइंस ने भी बेस्ट साइंटिस्ट के अवार्ड से सम्मानित किया है। मोहम्मद इरफ़ान ख़ान छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव एवं प्रदेश प्रतिनिधि हैं। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले इरफान खान रोटरी क्लब ऑफ़ भिलाई सिटी और दुर्ग भिलाई टेलीकॉम एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सुरक्षा समिति, भारत सरकार के सदस्य रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल सलाम तीन दशक से भी ज्यादा समय से पत्रकारिता कर रहे हैं।

वर्तमान में वे पत्रिका समाचार पत्र के भिलाई ब्यूरो में डिप्टी न्यूज एडिटर हैं। अब्दुल सलाम ने 1989 में पत्रकारिता में प्रवेश किया था और तब से वह लगातार सक्रिय हैं।  छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन ने अपने मिशन तालीम के जरिए मुस्लिम समुदाय की अशिक्षा को दूर करने का बीड़ा उठाया है।

फाउंडेशन पिछले 8 साल से समूचे छत्तीसगढ़ में जकात व अन्य दान से मिली राशि से वंचित व गरीब तबके के बच्चों के लिए शिक्षा खास कर उच्च शिक्षा की राह आसान करने जुटा है। जिसमें मेडिकल, इंजीनियरिंग, वकालत, सीए व अन्य विषयों पर शिक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों को आर्थिक मदद दी जा रही है। भिलाई में जकात फाउंडेशन के प्रतिनिधि मोहम्मद इमरान हैं।

 

इफ्तार और लंगर का इंतजाम सेक्टर-6 में

 

मदरसा दारुल राहत आलिमा सेक्टर 6 ए मार्केट के पास औरतों के लिए खास तौर पर जिक्र शोहदाए कर्बला रोजाना दोपहर बाद 3 बजे से जारी है। जिसमें यहां कर्बला के शहीदों का वाकया बयान किया जा रहा है। 9 मोहर्रम शुक्रवार की शाम रोजेदार औरतों के लिए इफ्तार और लंगर का इंतजाम रखा गया। जिसमें बड़ी तादाद में रोजेदार औरतें शामिल हुईं।

आज पढ़ी जाएगी दुआए आशूरा

 

10 मुहर्रम के मौके पर 29 जुलाई को शहर में जगह-जगह दुआए आशूरा पढ़ी जाएगी। मदरसा दारुल राहत सेक्टर-6 में सुबह 10:00 बजे से खास औरतों  के लिए आशूरे की नमाज अदा करने इंतजाम रखा गया है। शहर की तमाम मस्जिदों में दोपहर के वक्त जोहर की नमाज के बाद दुआए आशूरा पढ़ी जाएगी। जामा मस्जिद सेक्टर-6 में दुआओं के बाद लंगर रखा गया है। वहीं 29 जुलाई को शहर में ताजिया निकालने की भी तैयारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU