राजकुमार मल
Bhatapara : संकल्प, सुरक्षित और समृद्ध छत्तीसगढ़ का- शर्मा
Bhatapara : भाटापारा- औपचारिक था समापन। न्याय मिलने तक जारी रहेगी अन्याय के खिलाफ छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम शर्मा ने छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि बदले की भावना से काम कर रही इस सरकार के विरोध में अब जनता मुखर हो रही है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की न्याय यात्रा के समापन कार्यक्रम से लौटने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम शर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के बयानों पर गंभीर नाराजगी जताई है। शर्मा ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है लेकिन शांति बहाली और अमन चैन की कोशिशों से सरकार ने दूरी बनाई हुई है।
बढ़ रहे अपराध, घट रही चुस्ती
प्रदेश का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है, जहां अपराध की संख्या नहीं बढ़ रही हो लेकिन नियंत्रण तो दूर गश्त तक से जिम्मेदारों ने दूरी बनाई हुई है। इससे असामाजिक तत्वों को अपराध के लिए खुला मैदान मिल रहा है। श्री शर्मा ने गृहमंत्री विजय शर्मा के बड़बोलेपन पर सवाल उठाते हुए कहा है कि न्याय यात्रा पर तंज करने की बजाय अपराध मुक्त प्रदेश बनाने की दिशा में पहल करें।
चुप क्यों है महंगाई और बेरोजगारी पर
Korba News Today : राजयोगी ब्रह्माकुमार पीटर डेमो का प्रथम आगमन एवं आकर्षक टॉक शो
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सवाल करते हुए कांग्रेस नेता राधेश्याम शर्मा ने पूछा है कि हर वर्ग का नागरिक आज बेलगाम हो चुकी महंगाई से त्रस्त है। पढ़- लिखकर बेरोजगार घूम रहे युवाओं को नौकरी देने में कब काम करेंगे ? किसानों के हित संवर्धन की दिशा में बातें तो खूब करते हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही है।
जारी रहेगी न्याय यात्रा
Bhatapara : छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा को मिले प्रतिसाद को देखते हुए शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस का यह अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक प्रदेश में अमन चैन कायम नहीं हो जाता। मौका है भाजपा के पास अपनी कार्यशैली में बदलाव लाने का। कांग्रेस तब तक ऐसी यात्राएं करती रहेगी जब तक न्याय अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंच जाता।