Bhatapara Ramlila : भाटापारा रामलीला के कलाकारों द्वारा पुरुषोत्तम मास में मौरध्वज नाटक की प्रस्तुति

राजकुमार मल

 

Bhatapara Ramlila पुरुषोत्तम मास में मौरध्वज नाटक की भाटापारा रामलीला के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति

 

Bhatapara Ramlila भाटापारा– मारवाड़ी कुआं में पुरुषोत्तम मास महोत्सव मनाते हुए भजन,प्रवचन,महिलाओं के द्वारा भजन एवँ झांकियो का आयोजन किया जा रहा है शनिवार 12 तारीख को मेंहदीपुर बालाजी महोत्सव पर्व पर श्री आदर्श रामलीला नाटक मंडली भाटापारा द्वारा पुरुषोत्तम मास महोत्सव मारवाड़ी कुंआ शिव मंदिर में राजा मोरध्वज “शेर का भोजन” नाटक का मंचन के लिए आमंत्रित किया गया जिसका रामलीला के कलाकारों के द्वारा बहुत ही सुंदर मंचन किया गया ।

द्वापरयुग की इस लीला में राजा युधिष्ठिर द्वारा अर्जुन को अश्वमेघ यज्ञ के लिए अश्व के साथ विदा करना और अर्जुन का ताम्रध्वज द्वारा युद्ध मे पराजित होने के बाद अपने मित्र भगवान श्री कृष्ण के पास जाकर अपनी पराजय की बात बताते हुए भगवान से वार्ता करना और भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को अपने भक्त और भक्ति के बारे में समझाना ।

Gujarat big news update : ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का प्रतीक है तिरंगा : पटेल

अर्जुन के न मानने पर उसके अभिमान का मर्दन करने के लिए राजा मोरध्वज की परीक्षा लेने का संकल्प करना और सत्य और निष्ठा के साथ संतों का सम्मान और आदर के साथ भगवान के परीक्षा में राजा मोरध्वज द्वारा अपने पुत्र ताम्रध्वज को चीरकर शेर के भोजन के लिए दान देना । इस करुण और मार्मिक नाटक को देख दर्शको की आंखों में आंसू आ गए । नाटक का सफल मंचन किया गया जिसे दर्शको द्वारा बहुत ही सराहा गया और सभी कलाकारों की प्रशंसा की गई।

इस मंचन के सफल संचालन में व्यास मंच से प्रकाश शर्मा,धनजी जोशी, जगदीश वैष्णव ,रामजी जोशी , कलाकार के रूप में कोमल शर्मा, आयुष तिवारी, आदित्य जोशी,अक्षत जोशी,काव्यांश शर्मा, हर्ष गुप्ता,अभि अग्रवाल , लव शर्मा, श्याम मल ,व्यवस्था में सहयोगी बजरंग चौरसिया, संदीप मल,बाबू शुक्ला ,हेमंत मल,राहुल तिवारी, शिवनारायण गुप्ता,सौर्य मिश्रा, देवनारायण शर्मा, सत्यनारायण जोशी, कैलाश पुरोहित,मनोज गुप्ता ( पिन्टी ), विनय ठाकुर एवं जयमल इसके साथ ही श्री आदर्श रामलीला नाटक मंडली के सचिव कोमल शर्मा द्वारा पुरूषोत्तम मास महोत्सव समिति का इस मंचन के लिए आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU