Bhatapara Railway Station : सांसद और विधायक से दुखी जनता ने फिर लगाई गुहार

Bhatapara Railway Station :

राजकुमार मल

 

Bhatapara Railway Station : आचार संहिता लगने के पूर्व 6 ट्रेनों का मात्र 2 मिनट के लिए कराए स्टॉपेज

 

 

Bhatapara Railway Station :  भाटापारा– भाटापारा रेलवे स्टेशन में पिछले 4 सालो से एक भी ट्रेनों का स्टॉपेज ना मिलने से आहत क्षेत्र की जनता ने सांसद सुनील सोनी और विधायक शिवरतन शर्मा से आधा दर्जन ट्रेनों का आचार संहिता लगने के पूर्व भाटापारा स्टेशन में स्टॉपेज कराने की गुहार लगाई है।भाटापारा स्टेशन में वर्तमान में 2 दर्जन ट्रेनों का स्टॉपेज नही है।

विदित हो की दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर डिविजन का भाटापारा रेलवे स्टेशन सम्पूर्ण जिले का एक मात्र रेलवे स्टेशन है। जिले का एक मात्र रेलवे स्टेशन होने के साथ साथ भाटापारा स्टेशन बेमेतरा,मुंगेली जिले के लगभग 6 विधानसभा क्षेत्रों का भी नजदीकी एवम सर्व सुलभ रेलवे स्टेशन है।भाटापारा के समीप ही राष्ट्रीय एवम अंतराष्ट्रीय स्तर के आधा दर्जन से ज्यादा विशाल सीमेंट के कारखाने है, जिनके अधिकारियों कर्मचारियों का जीवंत संपर्क भाटापारा से बना हुआ है।

Bhatapara Railway Station :  भाटापारा स्टेशन पर वर्तमान में 2 दर्जन यानी 24 जोड़ी ट्रेनों का स्टॉपेज नही है भाटापारा के नागरिक गण काफी लंबे समय से ट्रेनों के ठहराव की मांग करते आ रहे है पिछले 4 सालो से एक भी ट्रेनों का भाटापारा स्टॉपेज नही होने से क्षेत्र की जनता बहुत ज्यादा दुखी है और उनमें अच्छी खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। नागरिकों का कहना है बिलासपुर रेलवे जोन के दो डिविजन नागपुर और बिलासपुर के विभिन्न स्टेशन में समय समय पर जनता की मांग पर स्टॉपेज मिल रहा है लेकिन रायपुर डिविजन के बड़े स्टेशन एन एस जी 3 लेबल के भाटापारा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव पिछले 4 सालो से ना होना घोर आश्चर्य का विषय बना हुआ है ।

क्षेत्र की जनता को दुख इस बात का है की विधायक शिवरतन शर्मा प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष भी है,सांसद सुनील सोनी भी भाजपा से है,रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव भी भाजपा से है और प्रधानमन्त्री भी भाजपा से है,सभी जनप्रतिनिधि एक ही राजनेतिक दल के होने के बाद भी भाटापारा की जनता को चलती हुई ट्रेन के पहिए को मात्र 2 मिनट के लिए रोकने लंबे समय से संघर्ष करना पड़ रहा है।

Share Market : शेयर बाजार में लौटी तेजी : सेंसेक्स 406 और निफ्टी ने लगाया 110 अंक का गोता

रेल स्टॉपेज की सुविधाओ से मोहताज होना पड़ रहा है।क्षेत्र वासियों ने विधान सभा चुनाव की अचार संहिता लगने की आहट को देखते हुए एक बार फिर क्षेत्र के सांसद और विधायक से गुहार लगाते पूर्व भाटापारा रेलवे स्टेशन में 12851_12852,बिलासपुर चेन्नई एक्सप्रेस,22939_22940 बिलासपुर हापा एक्सप्रेस,22893_22894 शिरडी साई नगर हावड़ा एक्सप्रेस, 12949_12950 पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस,12101_12102 हावड़ा लोकमान्य तिलक ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस और 20825_20826 बिलासपुर नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस का भाटापारा स्टॉपेज विधानसभा चुनाव की अचार संहिता लगने के पूर्व दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU