Bhatapara news-महंगा पड़ेगा फलाहार, बढ़ने लगे दाम फलाहारी सामग्रियों के

राजकुमार मल

भाटापारा

तैयारी नवरात्रि की। संकेत मिलने लगे हैं फलाहारी सामग्रियों में तेजी के। फलों की कीमत तो फिलहाल क्रय शक्ति के भीतर है लेकिन उपवास के दौरान सेवन किए जाने वाले आहार बेतरह महंगे हो चले हैं।

Related News

तूफानी तेजी मखाना में। बेहद गर्म राजगीरा। मजबूत है साबूदाना। ऐसे में राहत सिर्फ सेवईयां ही दे रहीं हैं। फलों में जो कीमत बोली जा रही है, उससे भी मांग बढ़ाने की कवायद मानी जा रही है। याने नवरात्रि पर फलों की खरीदी हल्की तेजी के बीच करनी होगी।

बेहतर की आस फलों से

आशा के अनुरूप ही है तरबूज की फसल लिहाजा तेजी की धारणा फिलहाल नहीं है। इसलिए 8 से 15 रुपए किलो का भाव थोक बाजार बता रहा है। शुरुआती दौर में है खरबूजा इसलिए 25 से 35 रुपए किलो पर यह मजबूत है। पका केला में भरपूर आवक है। इसलिए यह 400 रुपए में 20 किलो पर उपलब्ध है। अंगूर 10 किलो का पैक 600 से 800 रुपए पर फलों की खरीदी में शीर्ष पर है।

पसीने छुड़ा रहा मखाना

नवरात्रि पर उपवास रखने वाले भक्तों को इस बार मखाना की खरीदी पसीने छुड़ा सकती है क्योंकि प्रति किलो भाव 1500 रुपए पर पहुंचा हुआ है। पहली बार राजगीर की भी खरीदी 110 से 115 रुपए किलो जैसी उच्च कीमत में करनी होगी। इसी तरह की मजबूती सेवई में भी देखी जा रही है, जो 10 रुपए प्रति पैकेट में मिल रहा है। राहत सिर्फ साबूदाना ही दे रहा है, जो फिलहाल 75 से 80 रुपए किलो पर शांत है।

मांग के दिन हैं करीब

30 मार्च से नवरात्रि। फल और उपवास के दौरान सेवन की जाने वाली खाद्य सामग्रियां भले ही महंगाई के घेरे में हैं लेकिन अपेक्षित मांग की संभावना इसलिए है क्योंकि धार्मिक आयोजन भी साथ-साथ हो रहे हैं। ऐसे नवरात्रि की मांग इस बाजार में मांग को दोगुना कर सकती है। बाद के दिन भी साथ देंगे क्योंकि गर्मी इस बार नया कीर्तिमान बना सकती है।

Related News