Bhatapara news -समान कार्य, असमान मानदेय नाराज है शिक्षक संघ

 

राजकुमार मल

भाटापारा- एक समान कार्य लेकिन भिन्न मानदेय। यह व्यवस्था अब नाराजगी की वजह बन रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने मानदेय की शेष राशि का भुगतान अविलंब करने की मांग की है।

Related News

पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है लेकिन इस कार्य के लिए जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी, उनमें अब गहरी नाराजगी देखी जा रही है क्योंकि मानदेय राशि में काफी अंतर आ रहा है। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश कुमार तिवारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी का ध्यान इस और आकृष्ट करते हुए अंतर के मानदेय का भुगतान करने की मांग उठाई है।

समान कार्य, असमान मानदेय

जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने कहा है कि पंचायत चुनाव 2025 में बड़ी संख्या में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। इसमें ब्लॉक के शिक्षकों ने कसडोल ब्लॉक के लिए विभिन्न ग्रामों में कार्य की जिम्मेदारी निभाई लेकिन जब मानदेय का भुगतान किया तब इसमें भाटापारा, सिमगा, पलारी और बलौदा बाजार ब्लॉक में तैनात शिक्षकों के मानदेय भुगतान में बड़ा अंतर देखा गया। संघ ने पूछा है कि जब कार्य एक समान था, तो असमान मानदेय कैसे ?

त्वरित भुगतान का आग्रह

संघ ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में कहा है कि अंतर के मानदेय का भुगतान शीघ्र करें ताकि नाराजगी दूर की जा सके और भविष्य में होने वाले ऐसे कार्य को लेकर शिक्षकों में रुचि बनी रहे।

Related News