Bhatapara News : 50 हजार पाउच रोज…बोतल और जार ने बनाया बिक्री का कीर्तिमान

Bhatapara News : 50 हजार पाउच रोज............

Bhatapara News : 50 हजार पाउच रोज…………

राजकुमार मल

भाटापारा– पानी पाउच रोज 50 से 75 हजार। अनुमान से ज्यादा बेहतर जा रहा है पानी का कारोबार। जिस मजबूती से बना हुआ है उसमें गिरावट के आसार फिलहाल तो नहीं हैं क्योंकि गर्मी का प्रकोप जारी है।

कम नहीं, बढ़ ही रहा है तापमान। इसी के साथ पानी का वह कारोबार भी बढ़ रहा है, जिसका बाजार 15 जून के बाद तेजी से कम होने लगता है। बरसों बाद भीषण गर्मी जिस तेवर के साथ मौजूदगी दिखा रही है, उससे पानी की बिक्री का नया आंकड़ा दर्ज होने की प्रबल संभावना बन रही है।

रोज 50 हजार से ज्यादा

पूरे साल मांग में रहता है पानी पाउच लेकिन इस बार इसकी डिमांड शुरू से ही देखी जा रही है। चालू महीने में इसकी प्रतिदिन खपत लगभग 50 से 75 हजार पाउच बताई जा रही है। बढ़त के आसार इसलिए भी बने हुए हैं क्योंकि गर्मी के तेवर बरकरार हैं। वैसे भी पानी पाउच लगभग पूरे साल डिमांड में रहता है।

पीछे नहीं यह भी

सफर के दौरान प्राथमिकता के साथ रखा जाने वाला पानी बोतल की डिमांड, सामान्य से लगभग दोगुनी चल रही है। तेज धूप और भीषण गर्मी ने इसकी मांग जैसी बढ़ाई है, उसे देखकर ईकाइयां तक हैरत में हैं क्योंकि इसमें प्रतिदिन 15 से 17 हजार बोतल की मांग निकल रहीं हैं। कम होने के आसार फिलहाल नहीं है क्योंकि व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ी हुई है और सामाजिक व राजनैतिक आयोजन भी खूब हो रहें हैं।

रोज यह भी

शादी-ब्याह सहित अन्य आयोजनों में ही मांग में रहने वाला पानी जार की मौजूदगी इस बार कुछ ज्यादा ही नजर आती है। व्यापारिक संस्थानें स्थाई उपभोक्ता हैं। नया परिवर्तन यह देखा जा रहा है कि गली-मोहल्लों तक की व्यापारिक दुकानों में भी यह दिखाई दे रहा है। इसलिए पानी जार की रोज की खपत पूरे जिले में लगभग 300 से 400 जार की बताई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU