Bhatapara Assembly : रोहरा सरपंच व सचिव के खिलाफ मनमानी करने का आरोप

Bhatapara Assembly : रोहरा सरपंच व सचिव के खिलाफ मनमानी करने का आरोप

Bhatapara Assembly : रोहरा सरपंच व सचिव के खिलाफ मनमानी करने का आरोप

राजकुमार मल

Bhatapara Assembly : भाटापारा – विधानसभा भाटापारा के ग्राम पंचायत रोहरा में उपसरपंच एवं पंचगणों के द्वारा सरपंच अजय अग्रवाल एवं पंचायत सचिव धनेशर साहू के खिलाफ शासन प्रशासन द्वारा आए विकास कार्य के पैसों को मनमानी तरीके से व्यय करने का आरोप अनुविभागीय अधिकारी सिमगा एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी सिमगा जनपद में लिखित आवेदन दिया गया है ।

https://jandhara24.com/news/163899/rocky-aur-rani-ki-prem-kahani/

Bhatapara Assembly : जिसमें बताया गया कि प्रसाशन द्वारा गौठान में दो करोड़ के लागत से रिंपा इन्डस्ट्रिज योजना कार्य कराए जाना है जो कि सरपंच अजय अग्रवाल एवं सचिव धनेशर साहू द्वारा बहार के ठेकेदार को काम देकर गुणवत्ता हीन कार्य करा रहे हैं वहीं पंचों ने शिकायत कि है कि

(1) ग्राम पंचायत रोहरा के तालाब बजार पंचायत कर कि जानकारी 2021से 2022 तक नहीं दिया गया है
(2) तालाब बजार पंचायत आय कि कैश बैक प्रलिपि सत्यापित नहीं कराया गया है

PM Narendra Modi on US tour : अमेरिकी अख़बार को पीएम मोदी ने दिया इंटरव्यू….अब भारत का समय आ चुका है…पढ़े पूरी खबर
(3)15 वे वित्त कि तीसरी किस्त कि राशि व्यय एवं पंचायत प्रस्ताव कि प्रलिपी नहीं दिया गया है
(4) 15 वित्त कि राशि व्यय से कार्यो का भुगतान किए गए बिल कि प्रलीपी नहीं बताई गई है वहीं पंचायत के 2022 से 2023 तक पिछले एक साल से पंचायत में किसी भी

योजना को लेकर पंचायत प्रस्ताव नहीं हुई है और न ही गांव में आम सभा कि बैठक बुलाई गई है तथा शासन से नियमित रूप से 15वे वित्त का पैसों का दुरूपयोग किया जा रहा है जिसको लेकर गांव के कई विकास कार्यों को सफल नहीं कराया जा रहा है । इस विषय पर रोहरा सरपंच अजय अग्रवाल से बात करने पर कहा कि जिन्हें लगता है कुछ गड़बड़ है

तो जांच करा सकते हैं पंचायत में जहां भी काम हो रहा है नियमानुसार होता है ।रही बात ठेकेदार की तो उसके बारे में मैं ज्यादा नहीं जानता ।ठीक उसी प्रकार पंचायत सचिव धनेशर साहू भी कहते हैं कि मुझे कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है इसके बारे में सरपंच ही बता सकते हैं । वहीं एसडीएम सिमगा निर्भय साहू का कहना है कि मैंने अभी-अभी प्रभार लिया हूं ,

आवेदन के बारे में जानकारी है संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही होगी । उक्त विषय को लेकर उप सरपंच गंगाप्रसाद यदु, पंच अनुज यदु, विनोद मिश्रा, दिलहरण साहु ,मेन बाई साहु,कचरा बाई निषाद, कुन्तीबाई पाल , योगेश्वरी साहु ,चन्दीका निषाद,देविदास पात्रे , रामकुमार घितलहरे , बेला बाई जेन्ड्र, सहोद्रा मारखन्डे विरेन्द्र साहु ,अघन्या भागवत यदु

आदी जनप्रतिनिधि द्वारा सरपंच अजय अग्रवाल एवं सचिव धनेशर साहू के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कि मांग कि गई है ।

ग्राम पंचों के द्वारा लिखित शिकायत की गई है इस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

दुबे ..मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिमगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU