भाटापारा (बलौदाबाजार)। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में खेल मंत्री टंकराम वर्मा के भतीजे और उसके दोस्तों पर पेट्रोल पंप सुपरवाइजर के साथ बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। घटना 9 अगस्त की रात ढाबाडीह गांव के एक पेट्रोल पंप पर हुई। पुलिस ने मंत्री के भतीजे कृष्णा उर्फ राजा वर्मा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित सुपरवाइजर विनोद दुबे के मुताबिक, 9 अगस्त रात करीब 11 बजे कृष्णा वर्मा और आशीष बघेल उन्हें काम के बहाने ढाबे के पास ले गए, जहां पहले से 8-10 लोग मौजूद थे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए कहा, “तुम खुद को बहुत होशियार समझते हो” और फिर “चाचा हमारे मंत्री हैं” कहकर धौंस दिखाई। इसके बाद लात, घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पिटाई की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने इस मामले में कृष्णा उर्फ राजा वर्मा (43), आशीष बघेल (43) और भीम साहू (26) को गिरफ्तार किया है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा—
“मैं गलत चीजों का समर्थन नहीं करता। कानून से ऊपर कोई नहीं है और आरोपियों को नियमों के मुताबिक कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए।”