Bhatapara Market : चना के बढे तेवर, अरहर की तेजी पर ब्रेक……..आइये जानें भाटापारा बाजार मूल्य

Bhatapara Market :

राजकुमार मल

Bhatapara Market :  20 का तूफान, अब 115,  चढ़ रहा चना, उतर रही अरहर

 

Bhatapara Market :

Bhatapara Market :  भाटापारा— रक्षाबंधन से शुरू हो रहे त्योहार और पर्व के लिए मांग ने जोर क्या पकड़ा, चना ने तेवर दिखाने चालू कर दिए। सात दिवस के भीतर ही इसमें 20 रुपये की तेजी आ गई है। राहत वह अरहर दे रही है, जिसकी तेजी पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है।

बीच शहर में 90 से 115 रुपए किलो। आउटर और ग्रामीण क्षेत्रों में 100 से 120 रुपए किलो। चना दाल में यह तेजी अब कारोबारियों को परेशान करने लगी है क्योंकि मांग की मात्रा उपभोक्ताओं ने घटानी चालू कर दी है। मंदी की संभावना कम से कम दीपावली तक तो नहीं ही है क्योंकि सीजन इन्हीं दोनों का माना जा रहा है।

नई फसल तक ऐसे ही

वैसे तो पूरे साल मांग रहती है चना में लेकिन अगस्त से दिसंबर तक के महीने सीजन के माने जाते हैं क्योंकि त्यौहार इन्हीं महीनों में आते हैं। बेसन की मांग होटल और स्वीट कॉर्नर में निरंतर निकलती है, तो होटल, ढाबों में सब्जी के लिए खरीदी जाती है। तेजी स्वाभाविक है लेकिन इस बार इसमें आई प्रति किलो 20 रुपए की तेजी हैरान कर रही है। फिलहाल होलसेल और रिटेल काउंटर में 90 से 110 रुपए पर है। आउटर एरिया में कीमत 120 रुपए तक पहुंच गई है।

अरहर की तेजी पर ब्रेक

त्यौहारों की शुरुआत। देश स्तर पर भंडारण सीमा तय करने के फैसले के बाद अरहर दाल की कीमत पर ब्रेक लगा हुआ है। सामान्य मांग के बीच कीमत फिलहाल 160 से 165 रुपए किलो बोली जा रही है, तो अरहर खंडा दाल 90 से 115 रुपए किलो पर शांत है। तेजी की संभावना दोनों किस्मों में नहीं है क्योंकि मांग का स्तर सामान्य है। वैसे भी पिछले दो साल से अरहर खंडा दाल की हिस्सेदारी बढ़ी हुई है, इसलिए इसमें तेजी की धारणा नहीं है।

शांत हैं यह सब

 

Rakhi Song : श्रोताओं को बेहद पसंद आते है राखी के गीत जैसे …भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना…आइये जानें इन फिल्मों के बारे में

 

 

Bhatapara Market : बहुत सीमित मांग होती है मसूर की। स्थिर भाव के बीच इसमें बाजार मसूर गोटा का 68 से 70 रुपए किलो पर ठहरा हुआ है। मसूर दाल 102 रुपए किलो बोली जा रही है। कमोबेश ऐसी ही स्थिति मूंग में भी है। छिलका वाली मूंग दाल 105 रुपए, तो धुली हुई मूंग दाल 105 से 108 रुपए किलो पर शांत है। लगभग समान भाव ही है उड़द में। छिलका वाली उड़द दाल 103 से 108 रुपए और धुली उड़द दाल 108 से 112 रुपए किलो पर ठहरी हुई है। दलहन की सभी किस्में फिलहाल क्रयशक्ति के भीतर ही मानी जा रही है।