Bhatapara Mandi President : सुशील शर्मा ने पहली बार खुलकर भाटापारा से अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है

Bhatapara Mandi President :

राजकुमार मल

 

Bhatapara Mandi President मेरे लिये पार्टी का आदेश ही सर्वोपरि होता है-सुशील शर्मा

 

Bhatapara Mandi President भाटापारा-मंडी अध्यक्ष एवं प्रदेश प्रतिनिधि सुशील शर्मा ने आज ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष विनोद अग्रवाल के पास कॉंग्रेस भवन पहुँच कर भाटापारा विधान सभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी हेतु आवेदन पत्र पार्टी के निर्देशानुसार जमा कर दिया है।

Bhatapara Mandi President  मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया की पार्टी का टिकट मंगाने का अधिकार सभी कार्यकर्ता को है एक ज़मीनी कॉंग्रेस कार्यकर्ता के हैसियत से मैंने भी अपना आवेदन जमा किया है,पूरे विधान सभा क्षेत्र में ३३ साल कॉंग्रेस पार्टी के निर्देशों के अनुरूप लगातार एक निष्ठा से कार्य करने के बाद आज जब पूरे क्षेत्र में जान पहचान एक संघर्षशील किसान नेता के रूप में तथा मंडी अध्यक्ष के रूप में करोड़ों रुपया की लागत से गाँव गाँव में किसान कुटीर,किसान भवन,सड़क निर्माण,खाद गोदाम निर्माण का कार्य करने के बाद पहली बार कॉंग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ने आवेदन किया हूँ।

मैं स्थानीय निवासी होने के साथ छत्तीसगढ़िया किसान हूँ और कॉंग्रेस पार्टी के लिये सदैव समर्पित रहा हूँ। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन कल्याणकारी योजनाओ को पूरे क्षेत्र में धरातल पर लागू कराने और जन जन को लाभ पहुँचाने का पूरा प्रयास किया हूँ आगे भी करता रहूँगा,पार्टी का टिकट मिलने पर कॉंग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित कर क्षेत्र में कॉंग्रेस का परचम लहरायेगा,एक संघर्षशील छत्तीसगढ़िया पहली बार चुनाव लड़ेगा और सभी के सहयोग से चुनाव जीतेगा,क्यूँकि लोहा ही लोहा को काटता है,आज सुशील शर्मा के आवेदन जमा करने पर पूरे विधान सभा में किसानो और मज़दूरों के साथ ही साथ युवा वर्ग सहित महिलाओं में ख़ुशी की लहर व्याप्त देखी जा रही है पहली बार सुशील शर्मा ने खुलकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है।

Election : जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र कॉग्रेस की झोली में डालना हमारा लक्ष्य, देखिये VIDEO

साथ में ईश्वर सिंह ठाकुर,राजेंद्र वर्मा,सचिन शर्मा,विनोद यदु,अल्ताफ़ ख़ान,टेकराम ठीमर,नकुल ध्रुव,मोहन साहू,दीपक साहू,डोमार साहू,नकुल वर्मा चेतन ठीमर आदि प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU