Bhatapara latest news : बेहद कमजोर है खुदरा मांग, 70 फ़ीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा जमा चुके अरहर के लिए कड़ी चुनौती…..आइये जानें

Bhatapara latest news

राजकुमार मल 

Bhatapara latest news :  है सीजन फिर भी शांत दलहन

Bhatapara latest news :  भाटापारा– बेहद शांत है दलहन। यह तब, जब दलहन में मांग के दिन एकदम करीब आ चुके हैं। लेकिन एकमात्र चना की दाल ही है, जिसका सहारा दलहन बाजार को मिल रहा है।

सामान्य जा रहा है दलहन का बाजार। पितृ पक्ष जिसमें सीजन याने दलहन की मांग वाले दिन आ चुकें हैं लेकिन दीप पर्व तक चलने वाला यह सीजन जैसा संकेत दे रहा है, उससे इस कारोबार के हाथ पैर फूले हुए हैं क्योंकि टूटी हुई कीमत के बावजूद उपभोक्ता मांग नहीं निकल रही है।

Related News

दिन उड़द और मूंग के लेकिन…

 

पितृ पक्ष है। पूरे पखवाड़े उड़द और मूंग दाल की मांग रहती है लेकिन उपभोक्ता मांग सिरे से गायब है। यह तब, जब उड़द दाल छिलका वाली 90 से 98 रुपए किलो और धुली उड़द की दाल 112 रुपए किलो पर स्थिर है। मूंग दाल छिलका वाली में भाव 98 रुपए किलो और धुली मूंग दाल 100 से 110 रुपए किलो पर शांत है। दोनों किस्म की दलहन में मांग का कमजोर रहना दलहन बाजार को हताश कर रहा है।

खंडा अभी भी आगे

किलो पीछे 20 रुपए की टूट के बाद अरहर दाल 145 155 रुपए किलो पर आ गई है लेकिन खंडा 85 से 110 रुपए किलो जैसी कीमत के साथ अभी भी मांग की पहली सीढ़ी पर मजबूती से जमा हुआ है। लगभग 70 फ़ीसदी हिस्सेदारी पर कब्जा जमा चुके अरहर की खंडा दाल, साबुत अरहर की दाल के लिए कड़ी चुनौती बन चुकी है। बेहतर मांग की संभावना दूर-दूर तक बनती नजर नहीं आ रही है।

सहारा सिर्फ चना दाल का

Gariaband Latest News : सीएमएचओ डॉ गार्गी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद में हो रहा बेहतर काम

 

Bhatapara latest news :   दलहन में चना दाल ही हताश दलहन को सहारा दिए हुए हैं क्योंकि मांग में निरंतरता बनी हुई है। कीमत भी क्रय शक्ति के भीतर ही मानी जा रही है। फिलहाल इसमें 95 रुपए किलो की दर पर बिकवाली की खबर है। राहत मसूर की दाल भी दे रही है जिसमें पैक्ड प्रोडक्ट बनाने वाली ईकाइयों की मांग है। फिलहाल यह 76 रुपये किलो की दर पर शांत है लेकिन खुदरा मांग इसमें भी बेहद कमजोर है।

 

Related News