Bhatapara Latest News दलहन मिलों की मांग पूरा करने कटनी और जबलपुर ने बढ़ाया हाथ

Bhatapara Latest News

राजकुमार मल

 

Bhatapara Latest News कहते हैं ‘बोल्ड बटरी…’ दलहन मिलें राहत में

 

 

Bhatapara Latest News भाटापारा- उत्पादक क्षेत्रों से आई खबर। बटरी की फसल लगभग शून्य। ऐसे में दलहन मिलों की मांग पूरा करने के लिए कटनी और जबलपुर ने हाथ बढ़ाया हुआ है। भाव भी क्रय शक्ति के भीतर ही है, इसलिए आवक बढ़त लेती नजर आ रही है।

ठीक पुष्पन की अवधि में तेज हवा, ओले और बारिश ने दलहन- तिलहन की फसल को जैसा नुकसान पहुंचाया, उसका असर अब देखने में आने लगा है, कमजोर उत्पादन और आवक के रूप में। ऐसे में संकट में आती दलहन मिलों के लिए कटनी और जबलपुर ने अपनी उपज की आपूर्ति शुरू कर दी है।

कहते हैं बोल्ड बटरी

 

Bhatapara Latest News मध्य प्रदेश का कटनी और जबलपुर। यह दोनों क्षेत्र दलहन की फसल के लिए जाने जाते हैं। फसल इस बार जोरदार रही क्योंकि बोल्ड दाने आए हैं और गुणवत्ता भी मानक को पूरा कर रही है। इसलिए प्रांगण के अलावा इकाइयां,उत्पादक क्षेत्र से भी खरीदी कर रही हैं। प्रसंस्करण के बाद, आ रही दाल को उपभोक्ताओं का प्रतिसाद भी बेहतर मिल रहा है। इसलिए सौदे में निरंतरता बनी हुई है।

लोकल लगभग शून्य

 

पुष्पन की अवधि में प्रदेश में मौसम ने जैसा रूप दिखाया, वह जबरदस्त झटका देने वाला रहा। दलहन की लगभग सभी प्रजातियों को भारी नुकसान पहुंचा। तिलहन और गेहूं की फसल पर भी मौसम का कहर टूटा है। ऐसी स्थिति में बटरी, तिवरा, अरहर, मूंग, उड़द और चना की स्थानीय फसल नहीं के बराबर रह गई हैं। नुकसान का आकलन किया जा रहा है लेकिन उपभोक्ता मांग को ध्यान में रखते हुए पड़ोसी राज्य से आवक शुरू हो गई है।

5100 से 5200 रुपए

 

मध्य प्रदेश के जबलपुर और कटनी जिले से जिस बोल्ड बटरी की आवक हो रही है, उसकी कीमत 5100 से 5200 रुपए क्विंटल बोली जा रही है। आवक और खरीद का अनुपात बना हुआ है, इसलिए तेजी की धारणा नहीं है। दाल प्रसंस्करण इकाइयां उपभोक्ता मांग पर गंभीरता से नजर रखी हुई हैं, ताकि शॉर्टेज जैसी स्थिति नहीं बने। इसके अलावा भंडारण भी संतुलित मात्रा में किए जाने की खबर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU