Bhatapara : दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में महाआरती व विशाल आम भंडारा का आयोजन 

Bhatapara :

राजकुमार मल

 

Bhatapara दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में महाआरती व विशाल आम भंडारा का आयोजन 

Bhatapara भाटापारा- जेसिज स्कूल महाबीर धर्मशाला स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में 6 अप्रेल दिन गुरुवार को हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से विविध कार्यक्रम आयोजित है प्रातः श्रंगार के बाद आरती व दोपहर 12 बजे के विशाल भंडारा व प्रसादी वितरण होंगा शाम हवन पूजन के बाद शाम सात बजे महाआरती होगा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के पुजारी प्रकाश ओझा ने बताया कि दक्षिण मुखी हनुमान का विशेष प्रभाव होता है !

इसे भी पढ़ें :https://jandhara24.com/news/150972/participated-in-the-program-of-sahu-samaj-antagarh-mla-anup-nag-gave-a-big-gift-to-the-society/

Bhatapara उन्होंने महाबीर धर्मशाला स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर के विषय में बताया कि यह हनुमान जी बाल स्वरूप है ईसाण कोण में स्थित दक्षिण दिशा में विराजमान वर्षों पुरानी प्राचीन मूर्ति हैं मंदिर के सामने प्राचीन काल से बना कुआं है जिसका जल मीठा मुल शांति हेतु उपलब्ध है कलयुग में कुंआ होना इस बात का प्रमाण है कि इस जल में कई तीर्थों का जल समहित है !

Bhatapara :
Bhatapara : दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में महाआरती व विशाल आम भंडारा का आयोजन

इसे भी पढ़ें :Dantewada news today : आश्रम शालाओं में बच्चों के लिए भोजन आज भी लकड़ी के चूल्हे मे बनाया जा रहा है बाटे गए सिलेंडर का पता नही, देखिए Video 

Bhatapara ओझा ने बताया कि यह बाल स्वरूप हनुमान जिनका प्रभाव अलग है मन से मांगी मुराद हनुमान जी अवश्य पूर्ण करते हैं श्री ओझा ने श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि हनुमान जयंती पर मंदिर अवश्य पहुंचे व दर्शन लाभ उठायें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU