Bhatapara : डॉ.भीमराव अंबेडकर युवा मंच ने की पृथक जिले की माँग

Bhatapara :

राजकुमार मल

 

Bhatapara डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल में संम्पन्न हुआ आकर्षक झांकियों के साथ विशाल रैली

Bhatapara भाटापारा- स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 जयंती डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मंच भाटापारा के द्वारा धूमधाम से मनाया गया।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

Bhatapara  कार्यक्रम के पहले दिन आकर्षक झांकियों के साथ विशाल रैली मातादेवालय वार्ड से निकली जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुरुनानक वार्ड स्थित डॉ अम्बेडकर प्रतिमा स्थल में संम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रसाद भी वितरण किया गया।

इस महारैली में महिलाएं ,बच्चे, बुजुर्ग एवं युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Shrimad Bhagwat Katha : समय की परिभाषा जो सत्य के साथ है उसकी जीत सुनिश्चित है : रंजना साहू

Bhatapara  इस पावन अवसर पर 42 वर्षों से चली आ रही पृथक भाटापारा जिले की मांग का समर्थन करते हुए अंबेडकर युवा मंच ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि यथाशीघ्र भाटापारा को स्वतंत्र जिला घोषित करें ताकि क्षेत्र की जनता की भावनाओं का सम्मान हो सके।

विदित हो कि पृथक भाटापारा जिले की मांग के समर्थन में अब सभी समाज के लोग आगे आ रहे हैं और दिल खोलकर जिला निर्माण संघर्ष समिति को अपना समर्थन दे रहे हैं । इसी तारतम्य में युवा मंच ने भी अपना समर्थन देकर जिले की मांग को दुहराया है।

Bhatapara   कार्यक्रम के दौरान अम्बेडकर युवा मंच के अध्यक्ष सरगम हुमने, प्रमोद ऋषि, देव भारद्वाज, संदीप रंगारी, संजय वैद्य, दिलीप भारद्वाज रोशन नारनवरे, जय  नारनवरे, भावना हुमने, नितिन श्याम कुंवर,

अजीत पण्डवार, मिलिंद,वैद्य, लोकेश निकुसे सहित बाबा साहेब के सैंकड़ो अनुयायी मौजूद थे। मंच के तत्वाधान में 16 अप्रैल को रेलवे कालोनी मातादेवालय वार्ड भाटापारा में विशाल वैचारिक कार्यक्रम होगा जिसकी तैयारियाँ पूरी हो चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU