Bharatpur Sonhat गांव चलो घर घर चलो अभियान ने पकड़ा जोर : भाजपा कार्यकर्त्ता जा रहे घर घर, लगा रहे चौपाल

Bharatpur Sonhat

Bharatpur Sonhat विधानसभा प्रभारी ने किया कई मंडलों का दौरा

 

Bharatpur Sonhat प्रचण्ड बहुमत से जीतेंगे लोकसभा चुनाव-देवेन्द्र तिवारी

Bharatpur Sonhat भरतपुर सोनहत। गत दिवस गाँव चलो घर घर चलो अभियान के तहत भरतपुर-सोनहत के विधानसभा प्रभारी देवेन्द्र तिवारी केल्हारी, कुंवारपुर, भगवानपुर, कोटाडोल, जनकपुर एवं कनौज क्षेत्र के एकदिवसीय प्रवास पर पहुंचे । तथा वहां पार्टी कार्यकर्त्ताओ एवं आम जनता से केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण, जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे चर्चा किया।

Bharatpur Sonhat  जानकारी देते हुए श्री तिवारी ने कहा की आज का प्रवास लोकसभा के दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण है जैसा कि इस अभियान के नाम गांव चलो घर घर चलो से ही स्पष्ट है की हम सभी छोटे बड़े भाजपा कार्यकर्ताओं लोकसभा चुनाव के पूर्व देश के हर मतदाता के घर पहुंचना है और केंद्र में भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से केंद्र में स्थापित करना है हम जनता के बीच खाली हाथ नहीं जा रहे देश में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने हर वर्ग को किसी न किसी योजना के माध्यम से लाभान्वित किया है और उन्ही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्वला योजना , नारी अस्मिता की रक्षा के लिए हर घर शौचालय योजना , कोरोना काल में केंद्र द्वारा स्वास्थ्य एवं खाद्य संबंधी तमाम आपूर्ति , किसान सम्मान निधि , फसल बीमा योजना जैसी तमाम योजनाएं लेकर जनता के द्वार पर पहुंचना है और उन्हें उन सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा करना प्रमुख है ।

Bharatpur Sonhat  महतारी वंदन योजना से बदलेगी समाज की तस्वीर मोदी की गारंटी के कारण आज छत्तीसगढ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है। मातृ शक्ति के सम्मान में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लगातार प्रदेश हित में अपने वादों को पूर्ण कर रहे हैं। महिलाओं को एक हजार महीने देने की घोषणा ने समाज में उत्साह का वातावरण बनाया है।

विधानसभा प्रभारी ने कहा कि गांव चलो घर-घर चलो अभियान ” के माध्यम से हम गांव गांव बस्ती बस्ती जाकर बताएंगे की भाजपा की सरकार ने जनहितो में क्या क्या कार्य किया जैसे धारा 370 का समापन , 3 तलाक से आजादी , राम मंदिर निर्माण , काशी और महाकालेश्वर कोरिडोर , लोकल फॉर वोकल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा, मेक इन इंडिया के माध्यम से उत्पादन की श्रेणी में श्रेष्ठकर नतीजे जैसे मोबाइल और वहां निर्माण में अपनी मजबूत धमक प्रस्तुत करना इत्यादि।

जिला उपाध्यक्ष एवम जिला पंचायत सदस्य से किया भेंट

विधानसभा प्रभारी देवेंद्र तिवारी ने अपने प्रवास के दौरान भरतपुर के प्रतिष्ठित नेता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा शंकर मिश्रा से भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। साथ ही जिला पंचायत सदस्य रविशंकर से भेंट कर उनसे चर्चा किया।

Maxwell’s unbeaten century मैक्सवैल की आतिशी नाबाद शतक ने वेस्टइंडीज को 34 रनों से हराया

इस दौरान मुख्य रूप से कुंवारपुर मण्डल अध्यक्ष हीरालाल मौर्य,हीरा यादव, जनकपुर मण्डल अध्यक्ष पवन शुक्ल, कोटडोल मण्डल अध्यक्ष राजाराम केल्हारी मण्डल अध्यक्ष परमानंद यादव सहित सभी मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ आम जन मानस से मुलाकात कर अभियान सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU