Maxwell’s unbeaten century मैक्सवैल की आतिशी नाबाद शतक ने वेस्टइंडीज को 34 रनों से हराया

Maxwell's unbeaten century

Maxwell’s unbeaten century ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 34 रनों से हराया

 

Maxwell’s unbeaten century एडिलेड !  ग्लेन मैक्सवैल की नाबाद 120 रनों की तूफानी शतकीय पारी और उसके बाद मार्कस स्टॉयनिस के तीन विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 के रोमांचक मुकाबले में रविवार को 34 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।


242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग पांच रन का विकेट गंवा दिया। जॉनसन चार्ल्स 24 रन, निकोलस पूरन 18 रन और शे होप शून्य पर आउट हुये।


Maxwell’s unbeaten century रोवमन पॉवेल ने कप्तानी पारी खेलते हुये 36 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 बनाये। वेस्टइंडीज के विकेट लगातार गिरते रहे। शरफेन रदरफोर्ड शून्य, आंद्रे रसल 37 रन, रोमारियो शेफर्ड 12 रन बनाकर और अकील हुसैन शून्य पर आउट हुये। जेसन होल्डर 28 रन और अल्जारी जोसेफ दो रन पर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 207 रन ही बना सकी।


ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टॉयनिस ने तीन विकेट लिये। स्पेंसर जॉनसन और जॉश हेजलवुड ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। ऐडम जम्पा और जेसन बेहरनडॉर्फ को एक-एक विकेट मिला।


इससे पहले आज यहां वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में 14 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जॉश इंग्लिस चार रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बाद छठे ओवर में कप्तान मिचेल मार्श भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।


Maxwell’s unbeaten century सातवें ओवर में डेविड वॉर्नर 22 रन ऑस्ट्रेलिया के आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उस समय टीम का स्कोर 64 रन था। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और मार्कस स्टॉयनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। स्टॉयनिस 16 रन बनाकर आउट हुये। मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 12 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाये। वहीं टिम डेविड 14 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 241 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

Indian Satnam Army भारतीय सतनाम सेना के स्थापना पर रक्तदान शिविर का आयोजन


वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने दो विकेट लिये। अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

वेस्टइंडीज बल्लेबाजी…
बल्लेबाज……………………………………………………..रन
ब्रैंडन किंग कैच डेविड बोल्ड हेजलवुड……………………05
जॉनसन चार्ल्स कैच वेड बोल्ड स्टॉयनिस………………….24
निकोलस पूरन कैच सब. (ए एम हार्डी) बोल्ड जॉनसन…18
शे होप कैच मैक्सवेल बोल्ड स्टॉयनिस…………………….00
रोवमन पॉवेल कैच इंग्लिस बोल्ड जम्पा……………………63
शरफेन रदरफोर्ड कैच वेड बोल्ड जॉनसन…………………00
आंद्रे रसल कैच इंग्लिस बोल्ड स्टॉयनिस…………………..37
रोमारियो शेफर्ड कैच मैक्सवेल बोल्ड बेहरनडॉर्फ………….12
जेसन होल्डर नाबाद…………………………………………28
अकील हुसैन बोल्ड हेजलवुड………………………………00
अल्जारी जोसेफ नाबाद………………………………………02
अतिरिक्त………………………………………………..18 रन
कुल 20 ओवर में नौ विकेट पर 207 रन
विकेट पतन: 1-11, 2-42, 3-56, 4-62, 5-63, 6-110, 7-164, 8-176, 9-189
ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजी…
गेंदबाज…………………………ओवर…मेडन…रन…विकेट
जेसन बेहरनडॉर्फ……………….4………0……55….1
जॉश हेजलवुड………………….4………1…….31….2
स्पेंसर जॉनसन………………….4………0…….39….2
मार्कस स्टॉयनिस……………….4……….0…….36…3
ऐडम जम्पा……………………..4……….0……39….1

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU