Bharatiya Janata Party Shakti Mandal : मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, महामंत्री अमन डालमिया जुटे तैयारी में
Bharatiya Janata Party Shakti Mandal : सक्ती ! अग्र समाज के पुरोधा श्री अग्रसेन जी महाराज जयंती के पावन अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा का आज भव्य स्वागत भारतीय जनता पार्टी सक्ती नगर मंडल द्वारा अग्रसेन चौक के समीप किया जावेगा स्वागत की तैयारी में जुटे मंडल महामंत्री अमन डालमियां ने बताया कि अग्रसेन जी महाराज की शोभायात्रा में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री गौरी शंकर अग्रवाल जी के गिरधर गुप्ता जी सहित नगर के समस्त अग्रबंधु हजारों की संख्या में शामिल होंगे !
जिसमे अग्रसेन चौक में होने वाली महाआरती पश्चात रैली में शामिल समस्त अग्रबंधुओं एवं आगंतुकों का पुष्पवर्षा,, फुल माला से स्वागत किया जाएगा,,, समस्त अग्रजनों के लिए विशेष स्वल्पाहार की व्यवस्था भी समिति द्वारा की गई है,,, आज के इस अग्रसेन महाराज के शोभायात्रा के स्वागत हेतु भाजपा में शामिल अग्रबंधुओ के साथ लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।
Bhatapara Market : महंगाई यहां भी आई, दीया जलाने का तेल और रुई गर्म
Bharatiya Janata Party Shakti Mandal : स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष अनूप अग्रवाल,, महामंत्री अमन डालमिया ,,वरिष्ठ नेता रामाअवतार अग्रवाल, मांगेराम अग्रवाल, ऋषि गोयल , कन्हैया गोयल, संजय रामचंद्र, राजेश सराफ,,विनोद बंसल,अंकित अग्रवाल, चिराग अग्रवाल,, आदित्य अग्रवाल, कमल अग्रवाल, विकास अग्रवाल(पिंटू), सोनू अग्रवाल महाकाल,,सहित भाजपा समर्थित अग्रबन्धु तैयारियों में लगे हुए हैं ।।