Bharat Scouts Guide Association : कहा- देश और समाज के निर्माण में करें कार्य
Bharat Scouts Guide Association : बसना ! भारत स्काउट्स गाइड संघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में विकासखण्ड स्काउट्स और गाइड्स संघ पिथौरा की ओर से शुक्रवार को वनकाष्ठागार में आयोजित स्काउट गाइड शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। सबसे पहले विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने ब्लाक के सर्वश्रेष्ठ स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर और स्काउट-गाइड को राज्य पुरस्कार से सम्मानित किये।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड का मुख्य उद्देश्य देश की सेवा करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा आवाज विकसित भारत-2047 नामक एक अभियान शुरू किया है। अभियान को सफल बनाने में स्काउट-गाइड की महती भूमिका है। आप आगे बढ़ें और देश व समाज को आगे बढ़ाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करें। स्काउटिंग एक ऐसी विधा है, जो नई-नई चीजें सीखने में मदद करती है और विभिन्न परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए प्रेरित करती है। स्काउटिंग विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उच्च चरित्र मूल्यों और आदर्शों का पालन करते हुए अपना काम आसानी से करना सिखाता है। स्वच्छता, शिक्षा, वृक्षारोपण और सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने के लिए कार्य करने को कहा।
यें रहें उपस्थित
Bharat Scouts Guide Association : स्काउट गाइड शपथग्रहण एवं सम्मान समारोह में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा नाग, पूर्व मण्डी अध्यक्ष प्रेमशंकर पटेल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, भाजपा मण्डल पिथौरा अध्यक्ष नरेश सिंघल, स्काउट गाइड संघ अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वप्निल तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विजय नायक, महामंत्रीगण आशीष शर्मा, अशोक चौधरी, मण्डल उपाध्यक्ष सुरेन्द्र साहू, विधायक प्रतिनिधिगण रविन्दर आजमानी, विजयराज पटेल,अनुप अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, दिलीप निषाद, भाजपा मण्डल पिरदा अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, स्काउट गाइड डीटीसी संतोष कुमार साहू, स्काउट गाइड संघ उपाध्यक्षगण लक्ष्मीकांत सोनी, देवकुमारी चौधरी, श्रीमती मनमीत कौर, श्रीमती नीलम गोयल, किसान मोर्चा अध्यक्ष अजय डड़सेना, उपाध्यक्ष संतोष प्रधान, संजय गोयल, सोनू छाबड़ा, बीईओ केके ठाकुर, विधायक निज सचिव नरेन्द्र बोरे,पत्रकार गौरव चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व क्षेत्रीयजन मौजूद रहें। कार्यक्रम का मंच संचालन रामकुमार नायक ने किया।