दिपेश रोहिला
Partial effect of Bharat Bandh : भारत बंद का पत्थलगांव में रहा आंशिक असर, सड़क पर उतरकर एसटी-एससी समाज के लोगों ने केंद्र सरकार के विरोध में लगाए नारे
Partial effect of Bharat Bandh : पत्थलगांव। आज बुधवार को शहर में भारत बंद का आंशिक असर देखने को मिला। एसटी एससी समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए। वहीं अधिकांश दुकानें खुली रही दरअसल आरक्षण में क्रिमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद के ऐलान के बाद पत्थलगांव की कई दुकान बंद रही तो कई दुकानें खुली दिखी।पत्थलगांव और आसपास के हिस्सों में बंद का व्यापक असर देखने को नहीं मिला।
इस रैली में क्षेत्र भर से आए हजारों की संख्या में एससी–एसटी समाज के लोगों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। उक्त रैली अंबिकापुर रोड़ बंदियाखार से शुरू की गई जो कि शहर के तीनों मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए इंदिरा चौक पहुंची। यहां समाज के लोगों द्वारा उद्वोधन के पश्चात रेस्ट हाउस में उपस्थित एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा गया।
वहीं यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन की टीम मुस्तैद रही एवं रैली के मद्देनजर अतिरिक्त जशपुर पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी,पत्थलगांव एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल,थाना प्रभारी विनीत पांडे समेत भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। रैली के दौरान शामिल लोगों द्वारा रास्ते में खुले दुकानदारों से समर्थन किए जाने की अपील भी की जा रही थी। इस दौरान एक या दो दुकानदारों से बहसा बहसी की भी हुई जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवं पुलिस कर्मियों द्वारा पहुंचकर माहौल शांत कराया गया।
Pathalgaon Latest News : लंबे समय से चोरी का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
Partial effect of Bharat Bandh : उक्त रैली में स्मृति अमित खलखो,नेहरू लकड़ा,चमर साय एक्का,आनंद नाग, रूपसिंह राठिया,नारायण सिदार,मनोज सिदार, सुरेंद्र तिर्की,जोरसाय एक्का,सत्या मिर्रे, सुमन कुजूर, संजीव टोप्पो, फादर याकूब, जोसेफ कुजूर, अपॉलिना, रजनी तिग्गा, क्रिश्चयंसिया बेक समेत भारी संख्या में एससी एसटी समाज के लोग उपस्थित रहे।