भानुप्रतापपुर: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुसऊ राम दुग्गा की आग में जलने से दर्दनाक मौत, कमरे में जलाया गया अलाव बना वजह

भानुप्रतापपुर। ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया गया अलाव एक दर्दनाक हादसे की वजह बन गया। पूर्व जनपद सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुसऊ राम दुग्गा की आग में झुलसकर मौत हो गई। आशंका है कि देर रात उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद तड़पने से बगल में जल रहा अलाव बिस्तर तक पहुंच गया और आग लग गई।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात पुसऊ राम दुग्गा को सीने में दर्द हुआ था, जिसके बाद उन्होंने परिजनों से मालिश करवाई। ठंड से बचने के लिए उन्होंने बिस्तर के पास अलाव जलाया था। कुछ देर बाद घर के अन्य सदस्यों ने सामान जलने की आवाजें सुनीं और जब कमरे में पहुंचे तो वहां भयावह नजारा था — पुसऊ राम पूरी तरह से जल चुके थे और उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी

परिजनों ने आग बुझाने के बाद पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत का सही कारण स्पष्ट हो सके।

घटना से पूरे इलाके और कांग्रेस परिवार में शोक का माहौल है। भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुसऊ राम दुग्गा की मौत कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *