Bhanupratappur News : कच्चे रास्ते में किचड़ और दलदल से बढ़ी परेशानी, मुरूमीकरण के नाम पर लाखों कर चुके खर्च

Bhanupratappur News :

Bhanupratappur News : कीचड़ और दलदल की वज़ह से पैदल चलना दुभर

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायतो में कच्चे रास्तों का बारिश की वज़ह से बुरा हाल हैं। किचड़ और दलदल की वज़ह से पैदल चलना तो दुभर हैं ही पर छोटे बड़े वाहन चलाने में भी काफ़ी परेशानी हों रही हैं।

ग्राम पंचायतों के द्वारा प्रतिवर्ष इन कच्चे रास्ते के सुदृणीकरण के नाम पर लाखों की राशि खर्च की जाती हैं, पर समस्या जस की तस बानी हुई हैं। ऐसा ही एक मामला दुर्गकोंदल ब्लाक के ग्राम पंचायत हाटकोंदल में देखने को मिला हैं।

ऐसे तो यह ब्लाक का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत माना जाता हैं, और इसे उप तहसील बनाने की मांग भी वर्षों से हों रही हैं।

लेकिन यहां मुलभुत सुविधाओं की कमी हैं और सड़को की हालत भी खस्ता हैं। शासन द्वारा प्रतिवर्ष मिलने वाली लाखों की राशि का पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हैं।

हाटकोंदल मांझीपारा के ग्रामीण राजेन्द फरदिया, चुम्मन रावटे, घमसान उसेण्डी, हालेश्वर दर्रो, साम बती, कैलाश ठाकुर आदि ने बताया कि पंचायत के द्वारा मुरूमीकरण के नाम पर मार्ग में मिट्टी डाल दिया गया हैं, जिससे इस रास्ते से आवागमन में भारी परेशानी हों रही हैं।

मार्ग पूरा दलदल में तब्दील हों गया हैं। स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से आना जाना करते हैं जिससे उनके कपड़े खराब हों जाते हैं। पैदल चलने वालों की तो परेशानी हैं ही पर वाहनों के चक्के भी इस दलदली रास्ते में फंस जाते हैं जिससे परेशानी हो रही हैं।

पंचायत में बोलने पर मुरूम तो डलवा दिया जाता हैं पर इससे समस्या का समाधान नहीं हों रहा हैं। पक्की सीसी सड़क की मांग करने पर पंचायत में बजट नहीं होना बताया जाता हैं।

मुरूमीकरण के लिए 2 साल में 2 लाख खर्च

पंचायत के कैशबुक से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में 15वें वित्त मद से मई से लेकर सितंबर तक ग्राम पंचायत के द्वारा कुल 75000 हजार रुपयों से गलीयों में मुरूमीकरण और सुदृणीकरण कार्य का भुगतान करवाया गया हैं।

इसी तरह वर्ष 2022 में 15वें वित्त मद से अप्रेल व मई माह में कुल 1 लाख 12 हजार 500 रूपये का भुगतान मुरूमीकरण और सुदृणीकरण कार्य के लिए किया गया हैं, इसके बावजूद लोंगो को राहत नहीं मिल रही हैं।

पंचायतों में प्रतिवर्ष लाखों की राशि जारी की जाती हैं ताकि उस राशि से ग्रामीणों को मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।

लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा शासकीय राशि में भ्रष्टाचार करने के लिए बिना कार्य कराये या फिर अधिक का बिल लगा कर राशि का आहरण कर लिया जाता हैं।

हाटकोंदल में पहले भी कई कार्यों के लिए नगद भुगतान करने की शिकायत मिली थी जिस पर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

सचिव ग्राम पंचायत हाटकोंदल – सतिमा उइके

also read : Bastar Covid Vaccine News : शुक्रवार को बस्तर जिले में 11414 लोगों ने लगवाया कोविड टीका

गर्मी के समय कई जगहों पर मुरूमीकरण कराया गया था। मांझीपारा में डाली गयी मुरूम में मिट्टी कि मात्रा अधिक हैं जिसके चलते वहां दल दल जैसा हो गया हैं। उस जगह पर पहले गिट्टी फिर मुरूम डालकर बनाया जायेगा।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU