Bhanupratappur PM Road News : कमीशनखोरी व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क

Bhanupratappur PM Road News :

Bhanupratappur PM Road News : ऊंची पहुंच के चलते अधीक्षण अभियंता आठ वर्षों से एक ही स्थान पर काबिज

Bhanupratappur PM Road News :  भानुप्रतापपुर। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के अधीक्षण अभियंता कांकेर के साहब ऊँची पहुच के चलते एक ही स्थान पर विगत सात से आठ वर्षों से पदस्थ है।

also read : Bhanupratappur News : कच्चे रास्ते में किचड़ और दलदल से बढ़ी परेशानी, मुरूमीकरण के नाम पर लाखों कर चुके खर्च

साहब को ऊंचे संरक्षण प्राप्त है तो दूसरी ओर निचले स्तर के अधिकारी व ठेकेदार को इनके संरक्षण प्राप्त है, इसलिए बेख़ौफ़ ठेकेदार जैसा पाए वैसा पीएम सड़क बनाये जा रहे है।

बता दे कि कोई भी कार्य का फाइनल का सत्यापित अधीक्षण अभियंता कांकेर के द्वारा किया जाता है, पर साहब किस आधार से कार्य का सत्यापित करते है समझ से परे है।

शासकीय कार्य का सही क्रियान्वयन एवं पारदर्शीता लाने के लिए शासन द्वारा दो या तीन वर्षों में स्थानांतरण का नियम बनाया गया है, लेकिन आज भी कई विभाग के अधिकारी सेटिंग व ऊंची पहुच होने के कारण वर्षों से एक स्थान पर जमे रहते है, उदाहरण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विभाग के अधीक्षण अभियंता कांकेर के मुकेश संतोषी साहब है।

इनके द्वारा क्षेत्र में बनाये जा रहे पीएम सड़क पर निरीक्षण भी करना मुनासिफ समझते है, बैठे बैठे कार्य हो पूर्ण हो जाती है यही कारण है कि ठेकेदार जैसा चाहे अपने मर्जी से गुणवत्ताहीन सड़क बनाये जा रहे है।

पिछले महीने 3 करोड़ 12 लाख के लागत से बनाये गए करकापाल मंगहूर मार्ग मात्र 10 दिनों में जगह-जगह गड्ढे व धसने लगी है।

ग्रामीणों द्वारा खराब सड़क को लेकर विभाग से शिकायत की तो सम्बंधित अधिकारी व ठेकेदार पर कार्यवाही नही किया गया बल्कि अपने गलती छुपाने के लिए खराब बनी सड़क को उखाड़ दिया गया।

मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार समाचार प्रकाशित भी की गई। लेकिन आज पर्यन्त तक कोई कार्यवाही बड़े साहब के द्वारा नही किया गया।

यह तो मात्र एक सड़क का स्थिति है कांकेर जिले के अंतर्गत क्षेत्र में कई जगह सड़क का निर्माण का कार्य संचालित है, सभी का हाल बेहाल है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अधिकारी अपने कार्य के प्रति कितना गंभीर है।

शासन के द्वारा साहब के सम्पति के भी जांच की जांच होनी चाहिए। गौतलाब हो कि केंद्र सरकार की महती योजना पीएम सड़क है ताकि गावो को शहरों से जोड़ा जा सके, गांव व ग्रामीणों का विकास हो सके। लेकिन इससे गांव व ग्रामीणों का विकास नही बल्कि अधिकारी व ठेकेदारो का विकास हो रहा है। यही कारण है कि शासन की महत्वकांक्षी योजना साकार होने से पहले फैल हो जाती है।

also read : https://jandhara24.com/news/107254/baba-bhoramdev-who-sits-in-the-captivating-valley/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU