Bhanupratappur News : सख्त निर्देश के बावजूद कोचियों को भारी मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही शराब…

Bhanupratappur News  : सचिव आबकारी सह आयुक्त आर. शंगीता ने ली बैठक

Bhanupratappur News  : सचिव आबकारी सह आयुक्त आर. शंगीता ने ली बैठक

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। प्रदेश में अवैध शराब विक्रय पर नियंत्रण रखने के लिए शासन स्तर से तमाम नियम व कानून बनाये गए हैं,लेकिन नियमो का पालन नही हो रहा है। कांकेर जिला आबकारी अधिकारी के द्वारा नियम कानून को दर किनार करते हुए क्षेत्र में संचालित शराब दुकानों में अपनी नियम चला रहा है। सूत्रों की माने तो विगत कुछ माह में जिले में शराब कोचियों की संख्याओ में बेतहाशा वृद्धि हुई है।

Chhattisgarh News : दहेज की मांग और प्रताड़ना….

Bhanupratappur News : अधिकारी व सुपरवाइजर के मेहरबानी के चलते कोचियों को आसानी से अधिक मूल्य पर भारी मात्रा में शराब मिल जाता है,जो गांव,-गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे है। आंकड़ा देखा जाए तो माह भर के अंदर अवैध शरब बिक्री की कई प्रकरण सामने आए है। इनमें प्रमुख रूप से भानुप्रतापपुर शराब दुकान सुर्खियों में बना हुआ है।

देखा जाए तो प्रदेश में सरकार जरूर बदल गई है, लेकिन आबकारी विभाग में जिले के आबकारी अधिकारी में कोई बदलाव देखने को नही मिला है। ओवर रेट में थोड़ा अंकुश जरूर लगा है लेकिन विगत कुछ माह में शराब कोचिया की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कोचियों के द्वारा अधिक मूल्य देकर भारी मात्रा में शराब उठा रहे है।

बता दे कि प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा शराब की विक्रय संबंधी अनियमितताओं तथा अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी के साथ लगातार कार्यवाही भी की जा रही है।
सचिव आबकारी सह आयुक्त श्रीमती आर. शंगीता ने प्रदेश में शराब दुकानों का संचालन करने वाली समस्त प्लेसमेंट एजेंसियों की बैठक लेकर शराब दुकानों में शासन द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में शराब बेचने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।

आपको बता ते चलते है कि दिसम्बर माह से ही बस्तर क्षेत्र
में मड़ाई मेला प्रारंभ हो जाते है,मड़ाई मेला को लोग त्यौहार के रूप में मनाते आ रहे है।मेहमान नवाजी के चलते शराब की खपत भी कई गुना बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए भी कोचियों के द्वारा शराब की भारी मात्रा में व्यवस्था कर लिए है। आये दिन अवैध शराब को लेकर धरपकड़ की कार्यवाही की जा रही है। जबकि कार्यवाही को लेकर आबकारी विभाग मौन रहना कई सन्देहों को जन्म दे रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU