Bhanupratappur News : आबकारी अधिकारी कोचियों के माध्यम से गांव-गांव में बिक्री करवा रहे अवैध शराब

Bhanupratappur News

Bhanupratappur News

 

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। प्रदेश में सरकार तो बदल गई लेकिन नही बदली तो भानुप्रतापपुर, अंग्रेजी शराब दुकान की हाल आज भी यथावत भोले भाले आदिवासियों को लूटने का सिलसिला बरकरार है, बस लूट खसोट का तरीका थोड़ा बदल गया है।

Tatapani Festival : तातापानी महोत्सव में हुआ हंगामा, दर्शकों ने तोड़ी कुर्सियां…वीडियो वायरल

Bhanupratappur News : इन दिनों आबकारी उप निरीक्षक ओम प्रकाश साहू के संरक्षण व मार्गदर्शन में सुपरवाइजर प्रदीप एवं उनके सेल्समैन के द्वारा बड़े ही प्लानिंग से शराब कोचियों को निर्धारित मात्रा से अधिक दर पर शराब बिक्री बिक्री कर मोटी कमीशन करते हुए राशि का बंदरबाट किया जा रहा है।

बता दे कि 15 जनवरी शाम के समय भानुप्रतापपुर अंग्रेजी शराब दुकान में एक शराब कोचियों पहुचा जिसने 7 नग सिम्बा का बीयर लिया प्रति बोतल का मूल्य 210 रुपए था, लेकिन कोचिया से 220 रुपए की दर से 1540 रुपए सेल्समैन द्वारा राशि ली गई। अधिक राशि लेने पर सेल्समैन से पूछे जाने पर न नुकुर करते हुए 70 रुपए कोचिया

को वापस किया। अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने को लेकर जब आबकारी उप निरीक्षक ओम प्रकाश साहू से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो साहब अपने मोबाइल को कवरेज एरिया से बाहर करके रखा था, ताकि ऊनसे कोई कोई शिकायत कर सके,और ऊनसे बात नही हो पाई। इसके बाद शिकायत जिला आबकारी अधिकारी क्रिस्टोफर

खलखो से फोन पर बात किया स्थिति से अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए निवेदन किया इस पर वे अपने अधीनस्थ अधिकारी श्री साहू जी को फोन लगाते हुए अंग्रेजी शराब दुकान के निरीक्षण करने के आदेश दिया। आदेश पर ओम प्रकाश साहू गुसाते हुए शराब दुकान पहुचकर सेल्समैन से कहा कि आप लोग शराब कोचियों से अतिरिक्त

राशि दुकान में न ले बल्की दुकान के बाहर जाकर लिया करो कहते हुए वहा से निकल लिए इस दौरान ओम प्रकाश साहू से मिलकर पूछा गया कि निर्धारित मूल्य से अतिरिक्त राशि एवं मात्रा से अधिक बेचे जाने पर आप सुपरवाइजर एवं सेल्समैन के खिलाफ क्या कार्यवाही करेंगे सर इस पर वे हम लोगो पर चिलाते हुए कहा कि आप लोग परेशान

करके रखे है जो आप लोगो को छपना है छापे मुझे कोई फरक नही पड़ेगा। और मैं तुम लोगो के खिलाफ मान हानि के केस दायर करने की धमकी दी। कर्मचारियों के प्रति आबकारी अधिकारी के मिली भगत से भी इंकार नही किया जा सकता।

बता दे कि भानुप्रतापपुर विकासखंड के अंतर्गत 52 ग्राम पंचायत है, प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगभग दो से तीन आश्रित गांव है गांवों की संख्या लगभग 125 से 150 होगी।आबकारी साहब के आशीर्वाद से आज प्रत्येक गांव में दो से तीन शराब कोचिया आसानी से मिल जाएंगे जो अवैध रूप से गांवों में शराब का अवैध व्यवसाय कर रहे है।

नियमतः एक व्यक्ति को निर्धारित मात्रा में ही शराब दिया जाना होता है पर मोटी कमीशन के लिए शराब कोचियों को प्रतिदिन बोरी भर भर कर शराब दिया जाता है। यदि सुबह से शाम तक शराब दुकान पर नजर डाले तो लगभग 150 से 200 कोचिया बोरी पकड़कर दुकान पहुच रहे है, इनके माध्यम से रोजाना हजारों रुपए की लाभ अधिकारी व शराब दुकान के कर्मचारियों को हो रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU