Bhanupratappur News : भ्रष्टाचार के आरोपी रेंजर धनलाल साहू को डीएफओ बाजपेयी ने दिया कोरर रेंज का प्रभार

Bhanupratappur News

Bhanupratappur News

 

शासन के नियमो की अवहेलना

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। शासन के आदेशों का अवहेलना करते हुए कांकेर डीएफओ आलोक बाजपेयी अपने पद का गलत दुरुपयोग करते हुए सीसीएफ कार्यालय में पदस्थ उड़नदस्ता टीम के भ्रष्टाचार के आरोपी रेंजर धनलाल साहु को कोरर रेंज के प्रभार सौप दिया गया है।

PM JanMan Yojana 2024 : प्रधानमंत्री जनमन योजना की पहली क़िस्त आज

Bhanupratappur News : किसी भी दूसरे डीडीओ में पदस्थ अधिकारी को कोई दुसरा डीडीओ पदस्थापना नही दे सकता है ये शासन के स्थानांतरण नीति के विरुद्ध है, इसके बावजूद अपने स्वार्थ लाभ के लिए डीएफओ कांकेर के द्वारा शासन के आंखों में धूल झोंका कर प्रभार दिया गय है।

बता दे कि धनलाल साहु खिलाफ पहले ही भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है। पूर्व में सरोना परिक्षेत्र में लाखों का फर्जीवाड़ा भी किया जा चुका है। इनके खिलाफ जांच व कार्यवाही करने के बजाय अधिकारी पदोन्नत करने में लगे हुए है।

वर्तमान मे धनलाल साहू कांकेर डीएफओ का कर्मचारी भी नहीं है, पर कांकेर डीएफओ आलोक बाजपेयी ने अपने मनमानी करते हुए सीसीएफ कार्यालय में शासन आदेश से पदस्थ रेंजर धनलाल साहू उड़न दस्ता प्रभारी को कोरर रेंज का प्रभार सौप दिया ताकि रेंजर और डीएफओ साहब दोनों मिलकर एक बड़े भ्रष्टाचार के खेल को अंजाम देने की तैयारी कर सकें।

https://aajkijandhara.com/makar-sankranti-special-2024/

बता दे कि वर्तमान में कोरर पदस्थ रेंजर छुट्टी में है नियमतः कोरर पोस्टिंग करना ही था तो अपने वनमंडल के
किसी और रेंजर या सीनियर डिप्टी रेंजर जो कि कांकेर वन मंडल में है उन्हें वैकल्पिक रूप से अतिरिक्त प्रभार देकर

कार्य लिया जा सकता है पर ऐसा नहीं करते हुए बिना सीसीएफ के बिना अनुमति लिये ही आदेश कर दिया। नियमानुसार वन विभाग में
रेंजर की पोस्टिंग केवल शासन से ही हो सकता है या वैकल्पिक व्यवस्था सीसीएफ कर सकते है विभाग के

अनुमति से वर्तमान में वनो की संरक्षण के लिए छ ग शासन ने धनलाल साहू की पदस्तिथि वृत्त स्तरीय उड़न्दस्ता
प्रभारी में किया गया है जो सीसीएफ के निर्देश पर काम करेगा लेकिन डीएफओ अपने को सीसीएफ से सुपरीयर बनाते हुए मनमानी तरिके से पोस्टिंग आदेश जारी किया जो डीएफओ आलोक बाजपेयी एवं धनलाल साहू की सांठ गाँठ को दर्शाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU