Bhanupratappur News : शहीद गैंदसिंह नायक के शहादत दिवस में शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय – डॉ देवेंद्र माहला।

Bhanupratappur News

 

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा द्वारा आयोजित शहीद शिरोमणि गैंदसिंह नायक जी के 199वें शहादत दिवस पर 20 जनवरी 2024 को बालोद जिले के ग्राम डेंगरापार (सुरेगाँव ब्लॉक) में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने समाज के आमंत्रण को स्वीकार

Narayanpur News : बंधुवा तालाब की दुर्दशा कर जनभावनाओं से कांग्रेस ने किया खिलवाड़- मंत्री केदार कश्यप

Bhanupratappur News : कर सभा मे शामिल होने की सहमति दी है। ज्ञात हो कि विगत दिनों अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केंद्रीय महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला के नेतृत्व एवं कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के मार्गदर्शन में सामाजिक पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से भेंट कर कार्यक्रम से अवगत कराया एवं

निमंत्रण पत्र देकर श्रद्धांजलि सभा में आतिथ्य का निमंत्रित किया। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान हल्बा आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने अन्य सामाजिक विषयों एवं समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा और ज्ञापन सौंपा।
भेंट के दौरान उपस्थित समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि हमारे समाज के पुरोधा, हमारे गौरव शहीद शिरोमणि गैंदसिंह नायक जी के 199वें शहादत दिवस पर बालोद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने सामाजिक आमंत्रण पर आतिथ्य स्वीकार किया है यह समाज

https://jandharaasian.com/cg-crime-breaking/

के लिए काफी गौरव का क्षण है। विगत अनेकों वर्ष से हल्बा आदिवासी समाज किसी न किसी रूप में हम शहादत दिवस मनाता आ रहा है, कभी कार्यक्रम का स्वरूप छोटा रहा कभी कार्यक्रम का स्वरूप वृहद रहा पर यह निरंतर जारी है, इसी तारतम्य में इस वर्ष शहादत दिवस एवं श्रद्धांजलि सभा हमने बालोद जिले के ग्राम डेंगरापार (सुरेगांव) में

आयोजित करने का निश्चय किया है। ज्ञात हो कि विगत वर्ष शहादत दिवस का आयोजन दल्लीराजहरा में वृहद रूप में किया गया था जिसमे तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं मंत्री मंडल के विभिन्न मंत्रियों का आगमन हुआ था। इस वर्ष भी हम काफी वृहद रूप में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने जा रहे हैं। अनेकों दिवस पूर्व से ही शहादत दिवस कार्यक्रम की

तैय्यारी शुरू हो जाती है, चूंकि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अतिरिक्त मध्यप्रदेश, उड़ीसा, झारखंड, आंध्रप्रदेश, झारखंड के सामाजिक पदाधिकारी एवं विभिन्न प्रदेशों में निवासरत हल्बा समाज के अनुयायी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचेंगे ऐसी स्थिति में बड़ी जगह का चयन किया गया है। आगे डॉ माहला ने कहा कि उक्त सभा मे सामाजिक समरसता

की झलक भी हमे देखने को मिलेगी, हमने जिले के विभिन्न समाज के सामाजिक प्रमुखों को भी आमंत्रित है जिनका सम्मान भी सभा मंच से किया जाना है। शहादत दिवस कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा सहित जिले के स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU