Bhanupratappur News : केशकाल वनमंडल में फर्जी व्हाउचर बनाकर लाखो का फर्जीवाड़ा

Bhanupratappur News : केशकाल वनमंडल में फर्जी व्हाउचर बनाकर लाखो का फर्जीवाड़ा

Bhanupratappur News : केशकाल वनमंडल में फर्जी व्हाउचर बनाकर लाखो का फर्जीवाड़ा

 

एक ही कार्य के लिए 3 बार राशि निकाली गई,

Bhanupratappur News : भानुप्रतापपुर। केशकाल वन मंडल के डीएफओ साहब के द्वारा कैम्पा मद के तहत नरवा विकास योजना के नाम पर फर्जी कार्य दिखाकर लाखो रुपये के भ्रष्टाचार किये जाने की बात सामने आ रही है। आरटीआई कार्यकर्त्ता राजेश रंगारी के द्वारा सूचना के अधिकार के तहत निकाले गए दस्तावेज के आधार पर एक ही कार्य के लिए तीन-तीन बार फर्जी व्हाउचर बनाकर लाखो रुपये घोटाला किया गया है।

Bhanupratappur News : केशकाल वनमंडल में फर्जी व्हाउचर बनाकर लाखो का फर्जीवाड़ा
Bhanupratappur News : केशकाल वनमंडल में फर्जी व्हाउचर बनाकर लाखो का फर्जीवाड़ा

Bhanupratappur News : नियम तो कार्य के दौरान ही कार्य स्थल पर ही व्हाउचर प्रमाणक बनाये जाने का प्रावधान है लेकिन देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सभी
व्हाउचर व प्रमाणक को डीएफओ साहब के आदेश से कार्यालय के एक कमरे में तैयार किये गए होंगे।

विदित हो कि राज्य सरकार के महत्वपूर्ण नरवा विकास योजना वन विभाग के अधिकारियों के लिए केवल राशि कमाने की योजना बन गई है। एक ही काम के लिए कई कई बार व्हाउचर बनाया जा रहा है। जो संभव ही नही है, पर डीएफओ साहब ने सब कुछ संभव कर दिखाया है।

वन मंडल केशकाल का क्षेत्र अंदरूनी एवं संवेदनशील का फायदा उठाते हुए अधिकांश कार्य धरातल में नही बल्कि दस्तावेजो में पूर्ण किये जा रहे है । यही कारण है कि शासन की महत्वपूर्ण योजना साकार होने के पूर्व ही धराशाही हो जाते है।

आपको बताते चलते है कि केशकाल वनमंडल अंतर्गत निकाले गए व्हाउचर पर नजर डाले तो वन अफसर के कई कारनामे सामने आ रहे है। जिनमे व्हाउचर क्रमांक BR/112 रमेश पिता रगीचंद जाति राउत ग्राम मालगांव 19 साथियों के साथ कैम्पा मद नरवा विकास योजना के तहत केरागांव

नाला के कक्ष क्रमांक 1332 में परकुलेशन टैंक (p t-2) खुदाई दिनांक 8 जनवरी 2023 से 13 जनवरी 2023 एसओआर मिट्टी कार्य के लिए 45 हजार 994 रुपये का भुगतान सम्बंधित के खाते में किया जाना बताया गया।

*वही व्हाउचर क्रमांक BR/114 में उसी कार्य के लिए रमेश पिता रगीचंद के लिए 46 हजार 787 रुपये का भुगतान किया गया। तीसरी बार भी उसी कार्य के लिए व्हाउचर क्रमांक BR/ 110 से ही रमेश पिता रगीचन्द को 39 हजार 672 रुपए का भुगतान किया जाना बताया गया।

ये तीनो व्हाउचर में क्रमांक व राशि अलग अलग है लेकिन कार्य एक दिनांक एक ही बताए जा रहे है।

Bhanupratappur News : केशकाल वनमंडल में फर्जी व्हाउचर बनाकर लाखो का फर्जीवाड़ा
Bhanupratappur News : केशकाल वनमंडल में फर्जी व्हाउचर बनाकर लाखो का फर्जीवाड़ा

वैसे ही व्हाउचर क्रमांक BD/ 79 में जगदीश पिता रतिराम जाति केवट ग्राम गोहड़ा को राज्य कैम्पा मद योजना के तहत कक्ष क्रमांक PF 177 नया 1219 कुल रकबा 50.850 हेक्टेयर में से 1500 हेक्टेयर क्षेत्र में फलदार वृक्षारोपण कार्य के लिए 5 जुलाई 2022 से 7 जुलाई 2022 तक कार्य दिखाकर सम्बंधित के खाता में 48 हजार 352 रुपये का भुगतान किया जाना बताया गया।

उसी काम के लिए व्हाउचर क्रमांक BD/ 80 में जगदीश पिता रतिराम के नाम से पुनः फर्जी बनाकर सम्बंधित के खाता में 48 हजार 352 रुपये का भुगतान किया गया।

वैसे ही व्हाउचर क्रमांक BD/ 35 उमेश पिता रूपधर जाति हल्बा ग्राम बड़ेडोंगर के द्वारा राज्य कैम्पा मद योजना के तहत बड़ेडोंगर में (गोडना से धनोरा) तक वनमार्ग 2000 से 4000 किमी कार्य दिनांक 14 मार्च 2022 से 16 मार्च 2022 तक कार्य बताते हुए सम्बंधित के नाम से 49 हजार 970 रुपये का भुगतान किया जाना बताया गया है।

पुनः उसी काम के लिए उसी ब्यक्ति को व्हाउचर क्रमांक BD/ 36 उमेश पिता रूपधर को ही 49 हजार 970 रुपये का भुगतान किया गया।

वैसे ही व्हाउचर PG/86 में मस्सुराम पिता छेदुराम जाति लोहार ग्राम कुल्हाडगांव को राज्य कैम्पा मद योजना अंतर्गत नरवा विकास योजना कार्य के तहत एपीओ वर्ष 2022-23 में चयनित नाला झूलनबेड़ा नाला उपचार परकुलेशन टैंक निर्माण के लिए 22 दिसम्बर 2022 से 23

दिसम्बर 2022 तक कार्य किये जाने बताते हुए सम्बंधित के नाम से 61 हजार 078 रुपये का भुगतान किया गया है। पुनः उसी कार्य के लिए
व्हाउचर PG/82 में मस्सुराम पिता छेदुराम को 58 हजार 687 रुपये का फिर से भुगतान किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU