Bhanupratappur News ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास : गुलाब बघेल

Bhanupratappur News

Bhanupratappur News युवा मितान क्लब बांगाचार में 7 अक्टूबर से प्रतियोगिता

Bhanupratappur News भानुप्रतापपुर। दुर्गुकोंदल ब्लाक के ग्राम बांगाचार के स्कूल मैदान में 7 अक्टूबर से राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता को लेकर लोगो मे जबरदस्त उत्साह रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच गुलाब सिंह बघेल एवं उप सरपंच नंदकुमार बघेल व पंचों के उपस्थित में किया गया।

Bhanupratappur News खेलबो, जितबो, गड़बो नवा छत्तीसगढ़ की शुरुआत के उद्देश्य से ग्रामीण स्तर से खेल का आयोजन किया जा रहा है।

Bhanupratappur News सरपंच गुलाब सिंह बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने एवं खेल के प्रति जागरूकता लाने छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। इससे हमारे आने वाली पीढ़ियों को भी छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेलाें को जानने समझने और खेलने का अवसर प्राप्त होगा।


Bhanupratappur News कार्यक्रम के प्रतियोगिता श्रेणी में एकल खेल कब्बडी, बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद हैं। दलीय खेल में संखली, गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, कबड्डी,खो खो, रस्साकसी, बांटी कंचा तथा महिला और पुरुषों के लिए आयु वर्ग प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, द्वितीय वर्ग 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा तक एवं तृतीय वर्ग 40 वर्ष से अधिक है।

पिटठुल, रस्सी खींच,फुगड़ी और गिल्ली- डंडा आदि खेलो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिव राम प्रसाद दुग्गा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकसुकदेव बघेल ग्राम पटेल मुख्य अतिथि,शिवप्रासाद बघेल उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज दुर्गूकोंदल,राजकुमार बघेल ग्राम गायता,

धिराजी राम बघेल,प्रदीप बघेल,सालीकराम नरेटी,राजकुमार कोवाची,रामप्रसाद कोवाची,रैनुराम मंडावी,पिताम्ंबर बघेल अध्यक्ष युवा मितान क्लब,उमेश्वरी बघेल,रंजीत कोर्राम,सभी सदस्य गण एवं ग्राम पंचायत के सभी ग्राम वासियों के गरिमामयी उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU