Bhanupratappur Latest : सामाजिक नियमावली से आदर्श समाज का निर्माण- डॉ देवेन्द्र माहला

Bhanupratappur Latest : सामाजिक नियमावली से आदर्श समाज का निर्माण- डॉ देवेन्द्र माहला

Bhanupratappur Latest : सामाजिक नियमावली से आदर्श समाज का निर्माण- डॉ देवेन्द्र माहला

Bhanupratappur Latest :भानुप्रतापपुर। अखिल भारतीय हल्बा, हल्बी आदिवासी समाज 36 गढ़ केन्द्रीय महासभा के दुवारा आज केन्द्रीय मुख्यायल बालोद में आज सामाजिक नियमावली का विमोचन हुवा विमोचन के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला ने कार्यकारणी को संबोधित करते हुए कहा की समाज में समाजिकता बने रहे रहे इसलिए कुछ कुछ नियमावली में परिवर्तन किया गया है

Bhanupratappur Latest : सामाजिक नियमावली से आदर्श समाज का निर्माण- डॉ देवेन्द्र माहला
Bhanupratappur Latest : सामाजिक नियमावली से आदर्श समाज का निर्माण- डॉ देवेन्द्र माहला

South Superstar Yash : बॉलीवुड को लेकर ‘रॉकी भाई’ ने दिया बड़ा बयान, साउथ फिल्मों की सफलता के बाद क्या बोले जानिए

Bhanupratappur Latest :अखिल भारतीय हल्बा हल्बी आदिवासी समाज 36गढ़ केंद्रीय महासभा के सामाजिक नियमावली का विमोचन समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला व प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति में बालोद स्थित केंद्रीय कार्यालय में किया गया।

उक्त विमोचन सभा में केंद्रीय महासभा अध्यक्ष डॉ देवेंद्र माहला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान के इस युग मे नियमों का पालन करके चलने से जीवन हो या समाज व्यवस्थित चलता है। समाज के सुचारू संचालन में सामाजिक नियमावली अपनी अहम भूमिका निभाते हैं, क्योंकि नियम ही है जो सिमा में रखकर मर्यादित रहना सिखाता है।

हल्बा-हल्बी समाज नियमो व आचरणों के प्रति सजग रहने वाला समाज है यहां समय समय पर नियमावली में आवश्यकता अनुसार व परिस्थितियों के अनुरूप नियमावली में संशोधन होता है। आगे डॉ माहला ने समाज से आग्रह करते हुए कहा कि यह जो समाज द्वारा मे नियमावली बनाये जाते हैं

https://jandhara24.com/news/133484/raipur-23-december-2022-news/

उसका पूर्णतः पालन करें और अपने आचरण में लाएं जिससे समाज मे अनुशासन की भावना विकसित होगी, समाज के पदाधिकारियों व अंतिम के व्यक्ति सभी लोगों से अपेक्षा है कि नियमों का पालन हो क्योंकि व्यक्ति से परिवार और परिवार से समाज स्वतः ही जुड़ा हुआ है।

Bhanupratappur Latest : सामाजिक नियमावली से आदर्श समाज का निर्माण- डॉ देवेन्द्र माहला
Bhanupratappur Latest : सामाजिक नियमावली से आदर्श समाज का निर्माण- डॉ देवेन्द्र माहला

आज के इस विमोचन सभा में मुख्यरूप से मुख्य रूप से केन्द्रीय उपाध्यक्ष चिदा काश आर्य महामंत्री गिरवर ठाकुर कमल कोसमा धान साय रावटे ईस्वर भुआर्य चतुर सिंह तारम अली राम बढ़ाई दयालू पिकेस्वर जिला अध्यक्ष प्रकाश आर्य ज्ञानु राम भोयर वीरेन्द्र मसिया फकीर राम ठाकुर ब्लॉक अध्यक्ष विद्या रावटे मनोहर किसोर कपिल राणा नूनकर्ण भुआर्य

ईनाम ठाकुर रामलाल नायक झुमुक परसाई अर्जुन सिंह तारम खोरबहरा गौर गिरधर रावते परसु भुआर्य देव राम ठाकुर रैन सिंह कोठारी धान सिंग रावटे अन्य सामाजिक पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU