Bhanupratappur latest news आखिर कब होगी जांच यह एक पहेली बनकर रह गई अवैध कटिंग का मामला, देखिये VIDEO

Bhanupratappur latest news

Bhanupratappur latest news दोषियों पर कार्यवाही करने अधिकारी नही ले रहे रुचि

 

 

Bhanupratappur latest news मामला अंतागढ़ कूप के नाम पर 60 हरेभरे वृक्षों की अवैध कटाई

 

 

Bhanupratappur latest news भानुप्रतापपुर। अंतागढ़ में 60 हरेभरे वृक्षों की अवैध कटिंग के मामले में 50 दिन बीत जाने के बाद भी जांच के लिए अधिकारी गंभीर नज़र नही आ रहे है। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को बचाने के लिए तरह-तरह के फर्जी दस्तवेज तैयार कर अपनी पूरी ताकत झौक रहे है।

जांच पे जांच आखिर कब होगी जांच और दोषियों पर होगी कार्यवाही यह एक पहेली बन कर रह गई है। बता दे कि वन विभाग के अधिकारी अब जांच को भी फिल्मी अंदाज में ले रहे है।

Bhanupratappur latest news क्या था मामला पूर्व वनमंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र अंतागढ़ में 12 दिसम्बर को कूप कटिंग के नाम से 12 दिसम्बर 2023 को कलेपरस ग्राम हवेचुर सड़क किनारे कक्ष क्रमक पी एफ 958 में एसडीओ शिवेंद्र भगत, रेंजर सालिक राम यादव एवं डिप्टी रेंजर दिनेश जोशी ने ढेड़ सौ साल पुराने 60 हरेभरे साल वृक्षों की कटाई कर उक्त स्थल को क्लियर फेसिंग कर दिया गया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया गया। घटना के 50 दिन बाद भी अभी तक अधिकारी न ही जांच कर पाई है और न ही सम्बंधित दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है।

Bhanupratappur latest news हालकी कि लोगो को गुमराह करने के लिए विभाग के जवाबदार अफसर एक बार सी सी एफ कांकेर के मैचियो, एक बार डीएफओ भानुप्रतापपुर जाधव श्री कृष्णा एवं दो बार एसडीओ भानुप्रतापपुर आई पी गेन्द्रे साहब घटना स्थल का जायजा ले चुके है। लेकिन कार्यवाही करने के लिए किसी भी अधिकारी हिम्मत नही जुटा पा रहे है। बल्कि मामले को दबाने के लिए निर्दोष बीट गार्ड साहू को सस्पेंड कर अधिकारी आँखो में काली पट्टी बांध लिया है।

75th republic day भाटापारा विधायक इन्द्र साव द्वारा ऐतिहासिक जयस्तंभ चौक पर फहराया गया तिरंगा झण्डा

 

 

बता दे कि यदि गंभीरता पूर्वक मामले की जांच की जाए तो 60 वृक्षों की अवैध कटिंग किये जाने की आंच ऊपर तक आ सकती है शायद इसीलिए अधिकारी इस पर रुचि नही दिख रही है। यदि कोई साधारण व्यक्ति अवैध तरीके से एक वृक्ष भी काट ले तो उस पर कार्यवाही हो जाती है, लेकिन विभाग के जवाबदार अधिकारी 60-60 वृक्ष भी अवैध तरीके से कटाई करा दे उस पर कोई कार्यवाही नही की जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU