Bhanupratappur by-election भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी नेताम को गिरफ्तार करने पहुंची झारखंड पुलिस

Bhanupratappur by-election

Bhanupratappur by-election दर्ज है दुष्कर्म का मामला

Bhanupratappur by-election चारामा ! बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती हैं। सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंची झारखंड पुलिस कांकेर पहुंची, झारखंड पुलिस सबसे पहले सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर अपने आने की वजह बताई। कांकेर पुलिस को साथ लेकर झारखंड पुलिस सबसे पहले कांकेर निवासी नरेश सोनी के घर पहुंची, लेकिन वह घर में नही पाए गए, उसके बाद घर में तलाशी ली गई लेकिन नरेश सोनी नहीं मिले।जिसके बाद झारखंड पुलिस भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के घर की ओर रवाना हो गई है।

Bhanupratappur by-election झारखंड से पुलिस की टीम पहुंचने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फेल गई। कांकेर से लेकर चारामा और भानुप्रतापपुर तक झारखंड को पुलिस कांकेर और चारामा की पुलिस के साथ भाजपा उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार करने लिए खोजती रही। हालाकि दिनभर की खोजबीन के बाद एक भी गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा नही हो पाई।लेकिन पुलिस के इस एक्शन का भाजपा पर तगड़ा रिएक्शन देखा गया।

Bhanupratappur by-election इधर पुलिस ब्रम्हा नंद नेताम और अन्य को खोजने में लगी थी ,तो दूसरी और भाजपा का उनके वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति मैं चुनाव का प्रचार प्रसार जारी रहा ,साथ ही प्रेस कान्फ्रेस और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला। भाजपा ने इस कार्यवाही का जमकर विरोध किया ,राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Bhanupratappur by-election वरिष्ठ नेता आलोक ठाकुर ने इस कार्यवाही को उपचुनाव में कांग्रेस की हार का डर बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ और झारखंड सरकार मिलकर भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के चरित्र को बदनाम करने के लिए गिरी हुई स्तर की राजनीति कर रही हैं, लेकिन वे अपने इस घोर घिनौनी कृत्य में सफल नहीं होंगे, नाबालिक पीड़िता का नाम उजागर करने वाले मोहन मरकाम पर राज्य सरकार और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही।ये कांग्रेस का दोहरा चरित्र हैं। भानूप्रतापपुर विधानसभा का एक एक भाजपा का कार्यकर्ता ब्रह्मानंद नेताम है ब्रह्मानंद सरल व्यवहार के हैं,उनकी जीत साफ दिखाई दे रही हैं।

Bhanupratappur by-election कांग्रेस जितना भी ब्रह्मानंद को परेशान कर ले ,वह ब्रह्मानंद के लिए जीत का रास्ता तय कर रही है।वही देर शाम तक पुलिस के हाथ खाली रहे,पुलिस की टीम ग्राम पंडरी पानी पहुंची,जहा उक्त मामले में आरोपी दीपांकर सिन्हा भी घर में नही पाए गए,जिसके बाद पुलिस की टीम ग्राम मुड खुसरा आरक्षक केशव सिन्हा के यह पहुंची,जहा वे भी नदारद पाए गए,सभी के परिजनों के बयान दर्ज किए गए।वही ब्रह्मानंद नेताम का भी कुछ पता नहीं चला,उनका मोबाइल भी बंद रहा और वे दिनभर प्रचार में भी शामिल नहीं थे।

विदित हो की भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम और उनके कुछ करीबी भाजपा कार्यकर्ताओं और एक पुलिस का जवान के खिलाफ झारखंड के टेल्को थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज है. इधर मामले में दुष्कर्म के मामले में पीड़िता का नाम उजागर करने पर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग संज्ञान लेते हुए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के खिलाफ कार्रवाई के लिए कांकेर एसपी को नोटिस भेजा है.

आयोग ने भाजपा के चारामा मंडल द्वारा भेजी गई शिकायत का उल्लेख करते हुए पीड़िता की पहचान की गोपनीयता सुनिश्चित करते हुए प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट आयोग को भेजने कहा है।वही दुष्कर्म के मामले में अब पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की यह कार्यवाही कब तक की जाएगी,गिरफ्तारी होगी की नही। इसको लेकर पुलिस की आगे क्या एक्शन होगा।यह देखना होगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU