Bhanupratappur : दिवंगत नेता के सपनो को भी पूरा नही कर पाई कांग्रेस सरकार-उज्जवल दीवान

Bhanupratappur : दिवंगत नेता के सपनो को भी पूरा नही कर पाई कांग्रेस सरकार-उज्जवल दीवान

जमीनी मुद्दे नही है बल्कि समाजवाद व जातिवाद को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं

Bhanupratappur :भानुप्रतापपुर। संयुक्त पीड़ित परिवार के निर्दलीय प्रत्यासी दिनेश कल्लो के प्रवक्ता उज्जवल दीवान, संजीव मिश्रा, आशीष अवस्थी ने भानुप्रतापपुर के विधानसभा उपचुनाव पर प्रेस कांफ्रेंस लेकर बताया कि

Slow Poison : पत्नी रोज डालती थी खाने में थोड़ा-थोड़ा जहर, इलाज के दौरान हुई पति की मौत, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Bhanupratappur : कांग्रेस और भाजपा के नेताओं पर बालिकाओं से व्यभिचार का आरोप लगा है अब बालिकाओं को न्याय दिलाने के लिए दोनों पार्टी चुप क्यों है क्या उन दोनों बालिकाओं को ये न्याय दिला पाएंगे जब भानुप्रतापपुर

क्षेत्र की महिलाएं ही सुरक्षित नही है तो ये राज्य को क्या सुरक्षा देंगे आज कांग्रेस, भाजपा और अकबर कोर्राम के पास भानुप्रतापपुर की जनता के लिए जमीनी मुद्दे नही है ये सभी समाजवाद व जातिवाद को

लेकर चुनाव लड़ रहे हैं आम जनता की तकलीफों से इन्हें कोई मतलब नही है सिर्फ अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए लगे हुए हैं और जनता की भावनाओं व आस से खिलवाड़ कर रहे हैं

https://jandhara24.com/news/129929/haryana-dancer-sapna-chowdhary/
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल जी ने कहा है कि कांग्रेस विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है यहां गांव गांव घूमने पर पता चला है कि लोगों के पास ना रोजगार है, ना सही पीने का पानी है और ना ही सड़क है

ना ही चिकित्सा है यह कौन से विकास की बात कर रहे हैं इनके एक मंत्री कहते हैं कि अच्छी सड़कें बनाएंगे तो लोग तेजी से गाड़ी चला कर एक्सीडेंट हो जाएंगे, छत्तीसगढ़ के अधिकारी और नेता अपने जेब

भरने में इतने मस्त हैं कि अब ईडी और आईटी छापा मार रहे हैं और गिरफ्तारी कर रहे हैं इसको विकास कहते हैं भूपेश बघेल जी काम कर के बताइये योजनाएं जमीनी स्तर तक लाइये योजनाएं मात्र हवा हवाई में पेपर घूम रहे हैं।

मंत्री कवासी लखमा जी द्वारा जो विवादित बयान पुलिस विभाग के जवानों लिए दिया गया है पुलिस परिवार को उससे बहुत ही पीड़ा हुई है, अपना अधिकार मांगने वालों को झूठे केस में फंसा कर जेल भेज देते हैं

और परेशान करते हैं अगर कांग्रेस पार्टी इस बयान पर माफी नहीं मांगती तो 2023 के चुनाव में संयुक्त पुलिस परिवार वादा करता है कि कांग्रेस को 71 सीटों से 17 में लाने की हम जिम्मेदारी लेते हैं

सौम्या चौरसिया उप सचिव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बहुत करीबी हैं आज कोयला घोटाले में ED के घेरे में हैं तो क्या यह माना जाए कि इसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस भी भ्रष्टाचार में पूर्ण सम्मिलित है

मुख्यमंत्री जी ईस पर बयान क्यों नहीं देते सौम्या चौरसिया का नाम क्यों नहीं लेते । भानुप्रतापपुर के लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी ने छल किया है और दिवंगत नेता का सपना जो कि भानुप्रतापपुर को जिला बनाना

चाहते थे उनका सपना तोड़ दिया गया है इनके मंत्री ही बोल रहे हैं भानुप्रतापपुर को जिला नही बनाएंगे, क्या कांग्रेस ने सहानुभूति वोट पाने के लिए सावित्री मंडावी जी को उपचुनाव में खड़ा किया है

उपचुनाव में दारु और पैसा पकड़ा रहा है और बंटवाया जा रहा है इससे स्पष्ट जाहिर है कि कांग्रेस यह उपचुनाव जीतने के लिए साम दाम दण्ड भेद सब लगा रही है और उनके इस कृत्य में प्रशासन की

संलिप्तता स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है आने वाले 2 दिनों में ऐसा ना हो कि पूरा प्रशासन कांग्रेस को जीताने के लिए काम करता हुआ नजर आएआज कांग्रेस छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार नही दे पा रहे हैं और राज्य में बेरोजगारी नही है बोल रहे हैं,

बेरोजगारी भत्ता 2500 रुपये कब देंगे ये जनता जानना चाहती है, आज पूरे राज्य के कर्मचारी हड़ताल पर है उनको उनका हक कब देंगे, अपना अधिकार मांगने वालों को झूठे केस में फंसा कर जेल भेजना कब

बन्द करेंगे, राजनैतिक केस वापस कब करवाएंगे, पत्रकार और वकील सुरक्षा कानून कब लागू करवाएंगे 2018 के सारे वादे कब पूरे करेंगे, सवाल करने पर जवाब देने से भागते हैं जनता सब देख रही है और इसका जवाब 2023 के विधानसभा चुनाव में दिया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU