Rajasthan Crime News : फिर गैंगवार से दहला सीकर, गैंगस्टर राजू ठेठ को मार गिराया

Rajasthan Crime News : फिर गैंगवार से दहला सीकर, गैंगस्टर राजू ठेठ को मार गिराया

Rajasthan Crime News : फिर गैंगवार से दहला सीकर, गैंगस्टर राजू ठेठ को मार गिराया

Rajasthan Crime News : राजस्थान का सीकर जिला एक बार फिर गैंगवार से दहल उठा है। यहां शनिवार सुबह गैंगवार की घटना हुई, गोलियों की आवाज से लोग सहम गए। बदमाशों ने गैंगस्टर राजू थेठ की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सीकर के उद्योग नगर इलाके की है।

Slow Poison : पत्नी रोज डालती थी खाने में थोड़ा-थोड़ा जहर, इलाज के दौरान हुई पति की मौत, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Rajasthan Crime News : राजस्थान के सीकर में एक बार फिर गैंगवार की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर राजू थेठ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।

G-20 Update : बढ़ेगा भारत का कद, पीएम मोदी के विश्व नेता वाली छवि में आएगा निखार, कल उदयपुर से शुरू होगा बैठकों का दौर

यह घटना सीकर के उद्योग नगर इलाके में हुई। राजू थेठ की अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी।

Rajasthan Crime News : फिर गैंगवार से दहला सीकर, गैंगस्टर राजू ठेठ को मार गिराया
Rajasthan Crime News : फिर गैंगवार से दहला सीकर, गैंगस्टर राजू ठेठ को मार गिराया

जानकारी के अनुसार राजू थेठ की पहली दुश्मनी आनंदपाल गिरोह से चल रही थी. सूत्रों के मुताबिक फिलहाल आनंदपाल गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग मिलकर काम कर रहे थे.

राजू थेठ की मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के हिस्ट्रीशीटर रोहित गोदारा ने ली है. साथ ही कहा कि आनंदपाल और बलवीर की हत्या का बदला ले लिया गया है।

https://jandhara24.com/news/129944/weather-update-news/

इस हत्याकांड की जिम्मेदारी रोहित गोदारा नाम की फेसबुक आईडी से ली गई है। बताया गया है कि आनंदपाल और बलबीर बनूड़ा की हत्या का बदला ले लिया गया है। रोहित गोदारा ने लिखा है कि मैं हत्या की जिम्मेदारी लेता हूं, बदला पूरा हो गया है.

Rajasthan Crime News : फिर गैंगवार से दहला सीकर, गैंगस्टर राजू ठेठ को मार गिराया
Rajasthan Crime News : फिर गैंगवार से दहला सीकर, गैंगस्टर राजू ठेठ को मार गिराया

घटना का वीडियो भी सामने आया है। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि बदमाश सरेआम फायरिंग कर रहे हैं। वीडियो में चार आरोपी नजर आ रहे हैं।

घटना की जिम्मेदारी लेने वाला रोहित गोदारा फिलहाल अजरबैजान से लॉरियस एंड गोल्डी की क्राइम कंपनी का संचालन करता है, जिसकी भारत से तलाश है. फरारी के दौरान दीपक टीनू को पनाह देने और ग्रेनेड देने में रोहित का हाथ था।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक करीब 10 साल से राजू थेठ को मारने की योजना बनाई जा रही थी. इस प्लान में लॉरेंस आनंदपाल गैंग और काला जठेड़ी गैंग से जुड़े शूटर बना रहा था. इससे साफ है कि राजू ठठे काफी समय से इस गिरोह के निशाने पर था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU