Bhanupratappur : 08 अगस्त से संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा

 Bhanupratappur :

Bhanupratappur आयोजन स्थल सत्संग हॉल साई मंदिर परिसर

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। श्रावण पुरुषोत्तम मास (अधिकमास) के कृष्णपक्ष के पावन अवसर पर 08 अगस्त से 16 अगस्त तक श्री शिवमहापुराण कथा संगीतमय झांकी का आयोजन सत्संग हॉल साई मंदिर परिसर में होने जा रहा है।

Indian stock market : भारतीय शेयर बाजार धड़ाम

बता दे कि बारह ज्योतिर्लिंगों में से प्रत्येक दिवस एक ज्योतिर्लिंग का निर्माण एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा साथ ही सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्र अभिषेक भी प्रतिदिन किया जायेगा। वही पृत्रदोष निवारण हेतु विशेष अनुष्ठान कोई भी श्रद्धालु इस आयोजन के दौरान करा सकता है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष निखिल शिवहरे ने बताया कि 19 वर्ष बाद सावन माह में ऐसा दुर्लभ संयोग पुरुषोत्तम अधिकमास के रूप में पड़ने से इस दौरान शिव महापुराण व अनुष्ठान का विशिष्ट महत्व होने से यह परम कल्याण कारी हो जाता है, अतः इस समय होने वाले शिव जी के अनुष्ठान में सम्मिलित हो कर पूण्य लाभ अर्जित किया जा सकता है। 16 अगस्त अधिकमास के अन्तिम दिवस पूर्णाहुति हवन यज्ञ होने के बाद दोपहर 2 बजे से महाप्रसाद भंडारे का आयोजन रहेगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU