Bhanupratappur : जमीन धांधली मामले में भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन

Bhanupratappur :

Bhanupratappur जमीन धांधली मामले में भाजपा युवा मोर्चा का प्रदर्शन

भानूप्रतापपुर/ भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल भानुप्रतापपुर के द्वारा आज मैन चौक भानुप्रतापपुर में नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में हो रहे अनीमिताएं भ्रष्टाचार एक व्यक्ति को जमीन नीलाम करने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया !

ज्ञात है कि नगर में कई दिनों से यह चर्चा है कि नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में दो बार दल्ली नाका के पास फॉररेस्ट कॉलोनी के सामने 50 से 60 डिसमिल जमीन बची हुई है उस जमीन को नीलाम करने के लिए गुपचुप तरीके से निविदा निकाला गया था जो शहर में आग की तरह फैल गई और कई व्यापारी अब शहर के व अन्य दूसरे शहरों से पहुंचे और आनन-फानन में तत्काल उन्होंने वहां कोटेशन फार्म भरा उसके बाद दोनों बार नगर पंचायत के द्वारा कुछ ना कुछ टिंडर में कमियां निकालकर टेंडर को रद्द कर दिया गया कहीं ना कहीं इस टेंडर में दाल में काला दिख रहा है या किसी एक व्यक्ति को देने का इनकी मानसिकता है इन इस विषय को लेकर आज भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा मैन चौक में नगर पंचायत का विरोध प्रदर्शन किया गया !

इस विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला भाजपा अध्यक्ष सतीश लाठिया पहुंचे और उन्होंने कड़े ही शब्दों में नगर पंचायत भानूप्रतापपुर को अपने शब्दों में कहा कि अभी तो यह छोटा सा आंदोलन है यदि इसकी नीलामी बंद नहीं की गई तो आगामी भविष्य में भारतीय जनता पार्टी मैदान में उतरेगी और नगर पंचायत का घेराव कर तालाबंदी की जाएगी यह जमीन भानुप्रतापपुर नगर वासियों की है यहां के छोटे व्यवसायियों को मिलनी चाहिए युवा शिक्षित बेरोजगारों को मिलने चाहिए बड़े-बड़े रसूखदार पैसे तारों को जमीन बेचने से शहर का विकास नहीं होगा उस व्यक्ति का विकास होगा हमको गांव का शहर का विकास करना है लोगों को व्यवसाय के लिए व्यवस्था करना है क्योंकि भानुप्रतापपुर शहर में इसके अतिरिक्त कोई जगह भी नहीं बची हुई है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे राज्य में कलेक्शन मास्टर के रूप में जाना जा रहा है !

Dantewada : अवैध शराब के विरूद्ध गीदम पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, देखिये Video

उसी तरह भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कांग्रेस की सरकार भी आज कलेक्शन मास्टर बन रही है और जमीनों की सौदेबाजी कर जमीन दलाली का कार्य किया जा रहा है पूरे प्रदेश में खनिज माफिया रेत माफिया ट्रांसफर उद्योग यही काम चल रहा है विकास के कार्य पूरा ठप पड़े हुए हैं इसी कार्यक्रम में एडवोकेट जिला भाजपा महामंत्री बृजेश चौहान ने भी नगर पंचायत के इस रवैया को कोसते हुए कहा कि ऐसा प्रधान कहीं नहीं देखा गया छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार नगर पंचायत होगा जो जमीन को बेच रहा है एक व्यक्ति को नीलामी करके देना चाह रहा है उसको चाहिए कि वहां कांप्लेक्स बनाकर और शहर के युवा बेरोजगार और छोटे व्यापारियों को आमंत्रित करें और यहां का शहर का विकास हो सके इसी क्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौतम उइके युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजा पांडेय भाजपा जिला कार्यालय मंत्री रत्नेश सिंह प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के कोषाध्यक्ष प्रताप दुर्गा प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य परमानंद तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष टीकम टाड़िया भाजपा मंडल उपाध्यक्ष वा सर्व पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष अरविंद जैन सर्व पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष जगन्नाथ साहू प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य कुमुदिनी हरि युवा मोर्चा के अंकुर शुक्ला शिवम गुप्ता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष संकेत नसीने नरेंद्र कड़ियाम युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी राजू श्रीवास कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष नरोत्तम सिंह चौहान ने किया और आभार प्रदर्शन भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री आकाश सोलंकी ने किया! इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित मंडल भाजपा महामंत्री ज्वाला प्रसाद जैन मंडल महामंत्री जी गैस खापर्डे महिला मोर्चा मंडल महामंत्री संगीता टांडिया प्रदेश महिला मोर्चा कार्यसमिति सदस्य कुमुदिनी खरे सावित्री श्रीवास्तव कुंती यदु वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता कस्तूरचंद जैन राजेंद्र ध्रुव भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बसंत यादव भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी जितेंद्र पांडे शिवम गुप्ता अभिषेक श्रीवास्तव चऊत राम उयके जिला सोशल मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा रोशन मिश्रा अनूप चौधरी सरपंच कन्हारगांव लक्ष्मी मंडावी महेश तिवारी बाला बाजपेई मनीष सोनी राहुल गुप्ता प्रदुमन साहू रीतेश यादव प्रभादेवी गुप्ता दीपिका गुप्ता गौरी नाम कंचन सुरजा बाई तुषार सिंह अग्नि कल्लू शिरोमणि मंडावी राधा ताम्रकार संगीता ताम्रकार रीना मंडावी मंदाबाई मंडावी सावित्री श्रीवास्तव लक्ष्मी मंडावी झरना बख्शी दिनेश्वरी कुलदीप प्रशांत कुमार चिंताराम यादव विशेश्वर जैन सरिता देवांगन. राजेश्वरी कचलाम नीलिमा रावटे राहुल गुप्ता मनीष सोनी कृपाल बाजपेई आदि बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के महिला पुरुष युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU