Dantewada : अवैध शराब के विरूद्ध गीदम पुलिस की बड़ी कार्यवाही, कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, देखिये Video

Dantewada :

Dantewada 02 आरोपियों को अवैध शराब विक्रय करते हुए किया गया गिरफ्तार 

Dantewada दंतेवाड़ा | जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में अपराधों की रोकथाम एवं आसामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक गौरव राय के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन एवं सुश्री आशारानी एसडीओपी के पर्यवेक्षण में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

दिनांक 08. 06.2023 को मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा के हमराह गीदम थाने की पुलिस टीम गीदम द्वारा 02 संभावित ठिकानों क्रमशः बस स्टैण्ड के सामने गीदम तथा नया बस स्टैण्ड के पीछे गायत्री मंदिर पारा गीदम में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान बस स्टैण्ड गीदम के सामने डेल नीड्स की दुकान संचालित करने वाले दुर्गेश गुप्ता पिता जगदेव प्रसाद उम्र 38 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक-03 नयापारा गीदम को अवैध रूप से विक्रय कर रहे 05 नग अंग्रेजी शराब का पौवा व 01 बॉटल बियर कीमती 1470 /- चौदह सौ सत्तर रूपये जप्त किया गया ।

इसी प्रकार नया बस स्टैण्ड के पीछे गायत्री मंदिर पारा मे पालो बाई सोनी पति स्व. किशनलाल सोनी उम्र 68 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 12 गायत्री मंदिर पारा गीदम अवैध शराब विक्रय हेतु घर में रखे 04 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 900/- नौ सौ रूपये जप्त किया गया है । दोनों आरोपियों के विरूद्ध कमश: अपराध क्रमांक 83 / 2023 धारा 23 (1) (क), (ख) छ०ग० आबकारी अधिनियम एवं अपराध क्रमांक 84 / 2023 धारा 23 (1) (क) (ख) छ0ग0 आबकारी अधिनियम का मामला पंजीबद्ध कर दोनों आरोपिनयों को गिरफ्तार किया गया है ।

Bhatapara BJP : भाजपा के वरिष्ठ जनों की परिचर्चा, सात मोर्चा संगठनों की बैठक में मिशन 2023 पर हुआ चर्चा 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सलीम खाखा के हमराह उप निरीक्षक सुभाष पवार, महिला प्रधान आरक्षक हेमलता सलाम, संगीता जुर्री, आरक्षक गिरीश नेताम, महिला आरक्षक काजल बेलादी का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU