Bhanupratappur पंचायतो में नही लग रहे सचिवालय, भटक रहे ग्रामीण

Bhanupratappur

Bhanupratappur राशनकार्ड, जाति प्रमाणपत्र, बेरोजगारी भत्ता सहित सहित कई कार्य हो रहे प्रभावित

Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। गांव की समस्याओं को गांवों में सुलझाने और गांवों के विकास के लिए ग्रामीणों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बने ग्राम सचिवालय संबंधितों के नहीं बैठने से फिलहाल शोपीस बनकर रह गए हैं। हाल यह है कि ग्राम सचिवालयों में न तो हल्का पटवारी और न ही कृषि विभाग, वन विभाग के अधिकारी पहुंच रहे हैं।

https://jandhara24.com/news/152285/breaking-news-rahul-gandhi-will-visit-wayanad-for-the-first-time-today-after-losing-the-membership-of-parliament-know-what-will-be-special/

Bhanupratappur इसके कारण आज भी ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉक, तहसील व जिला मुख्यालय का चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं। विभागीय उपेक्षा के चलते शासन की मंशा फलीभूत होती नजर नहीं आ रही है।

ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के मद्देनजर सरकार की ओर से ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय बनाने का फरमान दिया गया था। सचिवों के हड़ताल में चले जाने से प्रभवित हो रही हैं।

लेकिन बाकी विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी नहीं पहुंच रहे हैं। भानुप्रतापपुर ब्लॉक के 52 ग्राम पंचायतों में पिछले एक माह से ताला लटक रही हैं। ग्रामीण सचिवालय को सुचारू रूप में जारी रखने के लिए प्रशासन द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बनाया गया है। जिस कारण ग्रामीणों को रोजना ग्राम पंचायतों का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

Shakti BJP : सक्ती के भाजपा नेता अंकित अग्रवाल बनाए गए सारंगढ़ विधानसभा के प्रभारी

Bhanupratappur  ज्ञात हो कि शासन प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों के मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से ही प्रत्येक ग्राम पंचायत में सप्ताह में एक दिन ग्राम सचिवालय लगाए जाने का प्रावधान बनाये गए है, लेकिन अब सचिवालय केवल कागजो में सिमट कर रह गया है। अपनी समस्याओं को लेकर ग्रामीण पंचायत भवन के चक्कर लगा रहे है, वही पूरे दिन पंचायत भवन में ताला लटका हुआ है।

Bhanupratappur भारतीय शक्ति चेतना मंच के ब्लाक अध्यक्ष नरहर देव गावड़े, ग्रामीण मुकेश टांडिया, भानुमति टांडिया, माखन ध्रुव आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत सोनेकन्हार के प्रति मंगलवार को ग्राम सचिवालय लगाए जाने के निर्देश है पर पंचायत भवन में हमेशा ताला लटका रहता है।

मंगलवार को ग्रामीण सचिवालय का दिन होने के कारण पंचायत व आश्रित ग्राम व आसपास के 25 से 30 ग्रामीण राशन कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाण पत्र, नाम जोड़ना सहित मूलभूत कार्य को लेकर सुबह 10 बजे से पंचायत भवन पहुचे दोपहर तक पंचायत भवन का ताला खुलने व सम्बंधित कर्मचारियों के आने का इंतजार करते रहे लेकिन न तो पंचायत भवन का ताला खुला ओर न ही कोई भी कर्मचारी पहुचे। तेज धूप एवं भूखे प्यासे घंटो इंतिज़ार करते रहे। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे स्थिति हर हमेशा बनी रहती है।

Bhanupratappur   आय बनाने ग्राम पंचायत का चक्कर लगा रहे ग्रामीण

 

बेरोजगारी भत्ता में आवेदन करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवा आय, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए रोजाना ग्राम पंचायत का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पटवारी ग्राम पंचायत नहीं पहुंच रहे, तपती धूप में मजबूरी वश ब्लॉक मुख्यालय पहुंच रहे ग्रामीण लेकिन कार्यालय में भी मौजूद नहीं रहते है पटवारी जिस कारण ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Bhanupratappur   भानुप्रतापपुर एसडीएम – प्रतीक जैन

 

प्रत्येक सप्ताह में एक दिन ग्राम सचिवालय लगाए जाने है ताकि ग्रामीणों की मूलभूत समस्यों का त्वरित निदान हो सके। यदि सचिवालय में सरपंच, पटवारी सम्बंधित कर्मचारियों द्वारा लापरवाही या अनुपस्थित है, मामले को संज्ञान में लेते हुए इसके लिए आज ही नोटिस जारी करता हूँ।

जनपद पंचायत सीईओ – आर भास्कर सीईओ

सचिव के हड़ताल में होने के कारण ग्राम सचिवालय प्रभावित हो रहे है, ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था बनाई जा रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU