Bhagwat Katha : कथा वाचक पंडित मुकेश शास्त्री ने भागवत कथा में सुनाई राम और कृष्ण जन्म की कथा….देखे VIDEO

Bhagwat Katha :

रामनारायण गौतम
Bhagwat Katha :  कथा वाचक पंडित मुकेश शास्त्री ने भागवत कथा में सुनाई राम और कृष्ण जन्म की कथा 

Bhagwat Katha :   सक्ती !   नगर के अग्रसेन भवन में कथावाचक पंडित मुकेश शास्त्री के द्वारा भागवत कथा का महत्व बताते हुए प्रभु राम व कृष्ण जन्म की कथा भक्तों को श्रवण कराया शास्त्री ने कहा कलयुग में भागवत की कथा सुनने से जीव को मोक्ष की प्राप्ति होती है। साथ ही जन्म जन्मांतर के पापों का अंत भी होता है।

कथावाचक शास्त्री ने राम जन्म श्रीराम विवाह प्रसंग में कहा मां सीता के विवाह के लिए हो रहे धनुष यज्ञ में जब कोई भी राजा धनुष नहीं तोड़ पाए तो जनक जी निराश हो गए। तब गुरू विश्वामित्र बोले राम उठो और धनुष को तोड़कर जनक के दुख को दूर करो।

 

गुरू की आज्ञा पाकर भगवान राम उठे और धनुष को तोड़ सीता के साथ विवाह किया कथावाचक शास्त्री ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा भक्तों को श्रवण कराते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो अपने आप जेल के ताले खुल गए और वासुदेव की बेड़ियां खुल गईं। इसी तरह जो मनुष्य भगवान को याद करता है !

उसकी सारी बेड़िया खुल जाती है और वहां भगवान को प्राप्त करता है वासुदेव जी ने श्रीकृष्ण जी को कंश की काल कोठरी से निकाल कर टोकरी में लेकर यमुना नदी को पार कर यशोदा मां और नंदलाल के पास छोड़ आते हैं।

CG News : सक्ती वासी डॉ महन्त को पीढ़ियों तक करेंगे याद : गिरधर जायसवाल

 

Bhagwat Katha :  जब जब धरती पर अधर्म बढ़ता तब तब भगवान किसी न किसी रूप में दुष्टों का नाश करने के लिए धरती पर जन्म लेते हैं और कंस का वध करने के लिए श्री कृष्ण जी ने जन्म लिया और कंस का वध कर धरती से अधर्म का नाश किया था

Related News