BF.7 Variant : BF.7 वेरियंट वायरस ने बढ़ा दी लोगों की चिंता,Watch Video

BF.7 Variant :

BF.7 Variant डेल्टा वेरियंट से अब BF.7 वेरिएंट ने दे दी दस्तक

BF.7 Variant अम्बिकापुर। पूरे देश में  BF.7 वेरियंट वायरस ने लोगो की चिंता बढ़ा दी है. यही वजह है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शासकीय अस्पतालों सहित मेडिकल कॉलेजों में मॉक ड्रिल कर सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

BF.7 Variant दरअसल सरगुजा दौरे पर पहुंचे प्रदेश के हेल्थ मिनिस्टर टीएस सिंह देव ने यह साफ किया कि BF.7 वेरिएंट का वायरस भारत देश के लोगों में उतना इतना असर देखा तो नहीं जा रहा है.

वही हेल्थ मिनिस्टर कहा कि चीन के मुकाबले भारत देश में लगे वैक्सीन कारगर साबित हुए हैं. जहाँ वैज्ञानिक भी देख रहे है कि जब से वायरस आया है तब से वायरस के कई मयूटीशिन देखे जा रहे है. जिसमें डेल्टा वेरियंट से अब BF.7 वेरिएंट ने दस्तक दे दी है.

वह इस वेरिएंट से निपटने के लिए लोगों को सजग भी रहने की बात कह रहे है. इधर छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं मेडिकल कॉलेज सहित सरकारी अस्पतालों में कर ली गई है।

 

बाईट01 टीएस सिंह देवस्वास्थ्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन

बाईट02 टीएस सिंह देवस्वास्थ्य मंत्रीछत्तीसगढ़ शासन

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU