Retirement-बीईओ ने व्याख्याता के सेवानिवृत होने पर शाल और श्रीफल की भेंट

 

दिपेश रोहिला

पत्थलगांव । पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काडरो में 3 जून 2017 से 30 नवंबर 2024 तक पदस्थ रहे व्याख्याता जोगोराम यादव के अर्धवार्षिकी की पूर्ण होने पर सोमवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद पर एवं समस्त कार्यालय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उन्हें साल और श्रीफल भेंट कर माल्यार्पण किया गया एवं पेंशन आदेश (पी.पी. ओ) प्रदान किया गया।

Related News

जोगोराम यादव द्वारा शिक्षकीय पद पर प्रथम पदभार ग्रहण 23 मार्च 1987 को विकासखंड (गौरेला) जिला–बिलासपुर में किया गया था। तत्पश्चात सन 1992 में स्थानांतरित होकर पत्थलगांव में वर्तमान तक अपनी सेवा निर्विवाद रूप से निष्ठापूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया।

Related News