Bemetara Tricolor Travel Today किसान नेता के नेतृत्व में बेमेतरा विधानसभा के 45 गांवो में निकाली गई मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा 

Bemetara Tricolor Travel Today

Bemetara Tricolor Travel Today किसान नेता के नेतृत्व में बेमेतरा विधानसभा के 45 गांवो में निकाली गई मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा 

Bemetara Tricolor Travel Today
Bemetara Tricolor Travel Today किसान नेता के नेतृत्व में बेमेतरा विधानसभा के 45 गांवो में निकाली गई मोटरसाइकिल से तिरंगा यात्रा

Bemetara Tricolor Travel Today बेमेतरा ! ​  देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई । किसान नेता के नेतृत्व में बेरला ब्लॉक के 45 गांवो में मोटरसाइकिल से निकाली गई तिरंगा यात्रा में सैकड़ो युवा शामिल हुए ।

Bemetara Tricolor Travel Today  इस दौरान युवा वन्देमातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे । तिरंगा यात्रा दारगांव से शुरू होकर ठेंगाभाट, छिराही, सोंढ, हतपान, बेरला शहर, लिमाही चौक बेरला, साकरा, हसदा, नेवनारा, पिरदा, भिभौरी, कुम्ही, ढाबा, सिलघट, खुडमुडा,नवागांव, आनंदगाव, भरदा, लावातरा, मुड़पार सहित 45 गावों तक पहुची । तिरंगा यात्रा का गांवो में जगह-जगह स्वागत किया गया । कई स्थानों पर तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा किया गया ।

भारत के पास एक समृद्ध ऐतिहासिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत का अथाह भंडार है 

Bemetara Tricolor Travel Today  इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य तभी उज्ज्वल होता है जब वह अपने पिछले अनुभवों और विरासत के गौरव के साथ पल-पल जुड़ा रहता है। हम सभी जानते हैं कि भारत के पास एक समृद्ध ऐतिहासिक चेतना और सांस्कृतिक विरासत का एक अथाह भंडार है जिस पर हमें गर्व होना चाहिए।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Bemetara Tricolor Travel Today  इस ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, राष्ट्रीय चेतना को भारत के घर-घर पहुचाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद, गुजरात में साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के लिए समर्पित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आजादी का अमृत महोत्सव 15 अगस्त 2022 से 75 सप्ताह पहले शुरू हुआ था और 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। आजादी के अमृत महोत्सव का मतलब स्वतंत्रता सेनानियों से प्राप्त प्रेरणा का अमृत। स्वतंत्रता का अमृत यानि नए विचारों का अमृत, नए संकल्पों का अमृत, स्वतंत्रता का अमृत है, एक ऐसा पर्व जिसमें भारत आत्मनिर्भर होने का संकल्प लेता है।

तिरंगा यात्रा में सैकड़ो युवा हुए शामिल

तिरंगा यात्रा में देवेंद्र वर्मा बलराम वर्मा पीयूष शर्मा,मनोज पटेल, क्षत्र पाल वर्मा लखन चक्रधारी, राजु साहु राम विलास साहु बोधि राम साहु  मनोज सिन्हा,तुषार  ठाकुर,सत्यम शर्मा,शिवम दीवान, सिद्धांत तिवारी, चेत्रेंद्र वैष्णव, रोहित राजपूत, जितेंद्र साहू, मनीष साहू,  रति राम साहू, साहिल, निखिल साहू, किशन पटेल, कपिल यादव, ऋत्विक सलूजा, लव निर्मलकर, जशवंत साहू, बीरेंद्र गेंद्रे, पुनेंद्र, विकाश, धर्मेंद्र, दीप, विक्रम, योगेश, गजेंद्र, आदित्य, जैतकुमार,नवीन, संजय, शीतल, कौशल, हेमंत, देवेंद्र साहू, सावन निर्मलकर, गोविंद साहू, नीलकंठ साहू, पिंटू निर्मालकर, करण देवागन, रतिराम साहू, डॉक्टर प्यारेलाल मार्कण्डेय, भूपेंद यादव, शंकर सिन्हा, शिव सिन्हा, गौतम सिन्हा, दिलहरन सिन्हा, बोधिराम साहू, टोपेंद्र सोनवानी, चंद्रकुमार सिन्हा, नंदलाल साहू, ज्ञानेश्वर साहू, हिमेंद्र साहू, टुकेंद्र साहू, शुभ साहू, गौरव साहू, महेंद्र साहू, सूर्या निशाद, विकास साहू, तिलक सिन्हा, जितेंद्र साहू, पिलाराम सिन्हा, रामकुमार सिन्हा, सेवक यादव, मेघनाथ सिन्हा, प्रेमलाल पांडे, तुलाराम साहू, शुभम सिन्हा, कन्हैया बारले, बलराम वर्मा, बलराम राय, नरेश राय, रामविलास साहू, जयकिशोर वैष्णव, रवि चंदेल, वीरेंद्र चंदेल, साहिल राय, राहुल राय, नीतीश राय, नरेंद्र डेहरे, अमन राय, परवीन रात्रे,, सुनील मधुकर, नितिन रात्रे, बच्चन साहू, अंभिषेक शर्मा जितेंद्र साहू, रवि राय, सागर गेंद्रे, सुकेंद्र साहू,लक्की राय, साहिल कुर्रे, उपेंद्र राय,रिखू चंदेल, संजोग महिलांगे,संजू बारले, चितरंजन मानिकपुरी, विजय धीवर, भोला पाटिल,राजू साहू, योगेश धीवर, चीलू धीवर, आशीष साहू, सैलेंद्र साहू, रतिराम साहू, हेमंत साहू, जित्तू साहू, गुनित साहू, पवन यादव, प्रकाश यादव, हीरावन साहू, गन्नू साहू, किशन पटेल, मुकेश साहू, धर्मेन्द्र साहू, देवकुमार यादव, मनोज बजारे, हरीश धृतलहरे,  बलराम बंजारे, भरत कोशल, अजय सिंह, आशीष, अनिल वर्मा, मनोज यदु, प्रशाद निषाद, रेखराम साहू, अशवनी साहू, अजय मिश्रा मनीष तिवारी समेत सैकड़ो युवा शामिल हुए ।

Jagdalpur News Today : पूर्व मंत्री की छवि धूमिल कर बदनाम करने की साजिश

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU