Bemetara Patrakar Sangh : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की अहम बैठक संपन्न; परिचय पत्र नवीनीकरण और संगठन की मजबूती पर हुई चर्चा

Bemetara Patrakar Sangh : बेमेतरा: छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई बेमेतरा की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ने की। इस दौरान संगठन के विस्तार, मजबूती और सदस्यों के परिचय पत्र (ID Card) नवीनीकरण जैसे प्रमुख विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

Bemetara Patrakar Sangh : वर्ष 2026 के लिए परिचय पत्र नवीनीकरण प्रक्रिया शुरू बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रति वर्षानुसार वर्ष 2026 के लिए संघ के सदस्यों के परिचय पत्रों का नवीनीकरण करना था। इस दौरान उपस्थित पत्रकारों ने नवीन फोटो के साथ अपने नवीनीकरण फॉर्म भरकर जमा किए। थानखम्हरिया ब्लॉक अध्यक्ष फिरोज खान ने सबसे पहले अपने ब्लॉक के सदस्यों के फॉर्म जमा कराए, जिसके बाद बेमेतरा ब्लॉक की प्रक्रिया पूरी हुई। जिन सदस्यों के फॉर्म अधूरे रह गए हैं, उन्हें 07 जनवरी तक का समय दिया गया है।

ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देश और संगठन की मजबूती
नवागढ़ ब्लॉक अध्यक्ष रूप प्रकाश यादव ने 07 जनवरी तक सभी फॉर्म जमा करने की बात कही है। वहीं, साजा और नांदघाट ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा इस अभियान में अपेक्षित रुचि नहीं दिखाने पर उन्हें पुनः सूचित करने का निर्णय लिया गया। संगठन की मजबूती के लिए ईश्वर राजपूत ने प्रस्ताव रखा कि प्रत्येक माह के पहले सोमवार को नियमित बैठक आयोजित की जाए, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
बैठक में जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला के साथ महासचिव संजय दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगेश सिंह राजपूत, कोर कमेटी सदस्य दिलीप साहू, बेमेतरा ब्लॉक अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, कोर कमेटी सदस्य आशीष मिश्रा, सचिव अरुण पुरैना, योगिता साहू, अंकुर तिवारी, गोविंद दास मानिकपुरी, परमेश्वर यादव, रोशन यादव, थान खम्हरिया ब्लॉक अध्यक्ष फिरोज खान और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष ने सभी पत्रकार साथियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *