Bemetara news today : नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु जिला न्यायाधीश ने अपर कलेक्टर एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक बेमेतरा से की चर्चा

Bemetara news today :

Bemetara news today नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु जिला न्यायाधीश ने अपर कलेक्टर एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक बेमेतरा से की चर्चा

Bemetara news today बेमेतरा !  आगामी नेशनल लोक अदालत 13 मई 2023 के सफल आयोजन के संबंध में अध्यक्ष/जिला एवं सत्र न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर द्वारा जिला न्यायाधीश विश्राम कक्ष में बेमेतरा अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी एवं  गोवर्धन ठाकुर प्रभारी पुलिस अधीक्षक बेमेतरा एवं न्यायाधीशगण की बैठक ली गई।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

Bemetara news today उक्त बैठक में न्यायाधीशगण को राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री-सिटिंग कराकर आपसी सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रोत्साहित किया एवं पूर्व में चिन्हांकित राजीनामा योग्य प्रकरणों के अतिरिक्त अन्य और राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों के मध्य प्री सिटिंग करने हेतु चर्चा की गई।

Bemetara news today :
Bemetara news today : नेशनल लोक अदालत की तैयारी हेतु जिला न्यायाधीश ने अपर कलेक्टर एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक बेमेतरा से की चर्चा

District Hospital Bemetara : जिला चिकित्सालय बेमेतरा के स्वास्थ्य सुविधा में सकारात्मक पहल……

अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश  निमोणकर द्वारा राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे-खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे के मामले, वारिसों के मध्य बंटवारे के मामले, याददाश्त के आधार पर बंटवारे के मामले, कब्जे के आधार पर बंटवारे के मामले, सुखाधिकार से संबंधित मामले, विक्रय पत्र, दान पत्र वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले का निपटारा सरल तरीके से किये जाने हेतु अपर कलेक्टर बेमेतरा से चर्चा की गई।

Bemetara news today साथ ही नेशनल लोक अदालत में जारी नोटिस संबंधित पक्षकारों को तामिल कराये जाने में सहयोग प्रदान करने प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा से विस्तृत चर्चा की गई ।

नेशनल लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों, धारा 138, पराक्रम्य लिखित अधिनियम, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण का निराकरण किया जाना है।

Bemetara news today पूर्व के नेशनल लोक अदालत के भांति इस बार भी अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जाना है, जिसके संबंध में अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बैठक में चर्चा की गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU