Bhilai मतपेटी जमा करने के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किया गया है पार्किंग प्लान तैयार

Bhilai

रमेश गुप्ता

 

मतपेटी जमा करने के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा किया गया है पार्किंग प्लान तैयार

 

Bhilai..7 मई को होने वाले मतदान के बाद शंकराचार्य कॉलेज ,जुनवानी मे मतपेटी जमा करने के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा पार्किंग प्लान तैयार किया गया है जो निम्नाअनुसार रहेगा।

▫️ कॉलेज के मुख्य द्वार,गेट नंबर 1 से ऑब्जर्वर,RO, PRO एवं वरिष्ठ अधिकारीगण के वाहन प्रवेश करेंगे।

▫️ मतपेटी जमा करने में लगे अधिकारी/कर्मचारी , जिनको पूर्व से पास जारी हुआ है वे सभी अपने वाहन गेट नंबर 2 से प्रवेश कर बाये साइड स्थित कॉलेज पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे।

▫️ सभी सेक्टर अधिकार अपने वाहन डी मार्ट के सामने मैदान में वाहन पार्क कर पैदल अंदर प्रवेश करेंगे।

▫️ जुनवानी चौक से चिखली चौक तक एवं बाईपास रोड मे किसी भी प्रकार के वाहन मार्ग में खड़ा नहीं करेंगे।

▫️ 7 मई 2024 को इस क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

▫️ मतदान डुयुटी मे लगे अधिकारी /कर्मचारी को लेने आने वाले परिजन अपने वाहन डी मार्ट के पीछे खड़ा करेंगे!

▫️ मतदान डुयुटी मे लगे अधिकारी /कर्मचारी को अपने वाहन लेने मानस भवन, साइस कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज जाने के लिये वाहन शाखा कंट्रोल रूम शंकराचार्य कॉलेज मे बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी!

▫️ धमधा, आहिवारा की ओर से आने वाले बस करहिडीह चौक से प्रवेश कर डी मार्ट के सामने वाहन खड़ा करेंगे!

▫️ भिलाई नगर, पाटन, की ओर की ओर से आने वाले बस बाईपास से डी मार्ट कटिंग से प्रवेश कर डी मार्ट के सामने वाहन खड़ा करेंगे!

▫️ दुर्ग शहर, दुर्ग ग्रमीण की ओर की ओर से आने वाले बस धमधा नाका से बाईपास होते हुये डी मार्ट के सामने से प्रवेश कर डी मार्ट के सामने वाहन खड़ा करेंगे!

 

janjgir lok sabha election कृषि उपज मंडी परिसर नंदेलीभाठा से मतदान सामग्री का वितरण शुरु, देखिये Video

▫️ वैशाली नगर की ओर से आने वाले बस जुनवानी चौक होते हुये डी मार्ट के सामने वाहन खड़ा करेंगे!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU