Bemetara latest news : महिलाओ ने रखा बहुला चौथ व्रत
Bemetara latest news : बेमेतरा ! ब्राह्मण पारा मोहभट्ठा रोड की महिलाओं ने सामूहिक रूप से विधि विधान पूर्वक भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर बहुला चौथ की कथा कही ।
Related News
कहानी द्वापर युग की है जब भगवान श्री हरि विष्णु कृष्ण के रूप में पृथ्वी पर अवतरित हुए। तब सभी देवी देवताओं ने कृष्ण लीला में शामिल होने गोपी गोपिका बनकर भगवान कृष्ण की सेवा करने पृथ्वी पर आए।
कामधेनु माता ने बहुला माता गाय का रूप लेकर नन्द बाबा के घर आई।उसका एक बछड़ा भी था ।जब बहुला घास चरने जंगल जाती ,अपने बछड़े को खूब याद करती।भगवान कृष्ण भी बहुला से प्रेम करते थे।
एक दिन भगवान ने बहुला की परीक्षा लेने वन में शेर का रूप धारण कर लिए।बहुला सामने शेर देखकर घबरा गई।उन्होंने अपने बछड़े को दूध पिला घर से वापस आने का शेर से आग्रह किया,और घर चली गई।
Illicit liquor : हाथभट्टी महुआ शराब निर्माण पर की गई कार्रवाई, 60 लीटर अवैध शराब जब्त
Bemetara latest news : बहुला बछड़े को दूध पिलाकर शेर के सामने आ गई। बहुला के सत्य वचन से भगवान कृष्ण बड़े प्रसन्न हुए ।सत्य निष्ठ की यही कहानी लेकर माताएं आज व्रत करतीं हैं।