(Bemetara Girls Hostels) बेमेतरा कन्या छात्रावासों का औचक निरीक्षण

(Bemetara Girls Hostels)

(Bemetara Girls Hostels) छात्रावासों में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली

(Bemetara Girls Hostels) बेमेतरा !  कलेक्टर बेमेतरा  पदुम सिंह एल्मा के निर्देशानुसार अनुभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा सुरुचि सिंह ने आज बेमेतरा मे स्थित कन्या छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। न्यू बस स्टैंड बेमेतरा के पीछे अनुसूचित जाती छात्रावास निरीक्षण के दौरान पाया गया की 44 में से 42 बच्चे छात्रावास में उपस्थित थे।

(Bemetara Girls Hostels) अधीक्षिका अनुमति लेकर अवकाश में गई हुई थी। लक्ष्मण प्रसाद अनुसूचित जनजाति छात्रावास में 35 में से 31 बच्चे उपस्थित पाये गये। कस्तूरबा छात्रावास कोबिया में भी रहने की व्यवस्था, क्लास इत्यादि ठीक पाए गये। यहां के सभी 130 बच्चे उपस्थित पाये गये।

(Bemetara Girls Hostels) वाशरूम की साफ सफाई को ले कर निर्देशित किया गया। सभी छात्रावासों में बच्चों से चर्चा कर दिए जाने 2मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि साबुन, कोलगेट समय पर मिलता है, समय पर खाना भी मिलता है, खाने में सब्जी, दाल, चावल मिलता है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्रावास में शीतकालीन मौसम के मद्देनजर उपलब्ध पलंग, गद्दे, चादर आदि की जानकारी ली। छात्रावास में उपलब्ध खेल सामग्री, मनोरंजन के साधन एवं भोजन आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU