Bemetara braking चोरों के हौसले बुलंद, समृद्धि विहार कॉलोनी में अज्ञात चोरों ने लगाई सेंध

Bemetara braking

Bemetara braking चार सूने घरों का ताला तोड़कर लाखों के सामान ले उड़े चोर

Bemetara braking  अपराध दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुटी, शहर की कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

Bemetara braking बेमेतरा !  सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फ़री स्थित समृद्धि विहार कॉलोनी में किसान नेता योगेश तिवारी के सूने घर में अज्ञात चोर ने सेंध लगाकर करीब डेढ़ लाख रुपए कीमत के सामान पार कर दिए । प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुट गई है । किसान नेता के अनुसार थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है ।

Bemetara braking पुलिस की नाकामी का खामियाजा आम जनों को भुगतना पड़ रहा है । बीते दिनों शहर के मध्य निवासरत अधिवक्ता लाल बहादुर शर्मा के घर से दिनदहाड़े अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए थे । पुलिस अब तक इस मामले को सुलझाने में नाकाम रही है । बीते 2 साल के भीतर बेमेतरा शहर समेत ग्रामीण अंचल में 100 से अधिक चोरी की वारदातें हुई हैं । इनमें से ज्यादातर प्रकरण को सुलझाने में पुलिस नाकाम रही है । ऐसी स्थिति में चोरों के हौसले बुलंद हैं और वे आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं ।

Bemetara braking एक साथ चार घरों के ताला तोड़कर, चोरी की वारदात

Bemetara braking  किसान नेता योगेश तिवारी ने बताया कि शनिवार रविवार दरमियानी रात अज्ञात चोर मुख्य प्रवेश द्वार की कुंडी को तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर में रखें इलेक्ट्रॉनिक सामग्री कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए को पार कर दिया । इसके अलावा कॉलोनी में तीन और घरों के ताले तोड़े गए हैं । चोरों ने एसीबी में पदस्थ उमेश कुर्रे के घर को भी नहीं छोड़ा है । पूर्व में भी कई बार समृद्धि विहार कॉलोनी में चोरी की वारदात हुई है ।  जिसे सुलझाने में पुलिस नाकाम रही है ।

Bemetara braking  दीगर प्रदेश से आए लोग रेकी कर चोरी की वारदात को दे रहे अंजाम

Bemetara braking  किसान नेता ने बताया कि क्षेत्र में बाहरी लोगों की आमद को पुलिस प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है ।जिसका खामियाजा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है । लगातार जानकारी दिए जाने के बावजूद मुसाफिरी दर्ज करने में कोताही बरती जा रही है । व्यापार के नाम पर उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड से आए लोग बेमेतरा जिला मुख्यालय में किराए के मकान पर रहकर रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं ।

वर्तमान में दीगर प्रदेश से आए लोग जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचलों में गैस चूल्हे की बिक्री के नाम पर घूम-घूम कर रेकी कर रहे हैं । सूने घरों को चिन्हित कर संबंधित लोग रात्रि में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं । जबकि पूर्व में इन लोगों की शिकायत सिटी कोतवाली में की गई थी बावजूद पुलिस की लचर कार्यप्रणाली का का लाभ चोर उठा रहे हैं ।

Bemetara braking  ज्यादातर चोरी के प्रकरण में चोर पुलिस की पकड़ से बाहर

शहर में चोरी की वारदात होना आम बात हो गई है बीते एक साल में शहर में चोरी की दर्जनों वारदातें हो चुकी है ।  इसमें पुलिस प्रशासन करीब 70% प्रकरण को सुलझाने में नाकाम रही है । नतीजतन चोरों के हौसले बुलंद हैं और वह आए दिन वारदात को अंजाम दे रहे हैं । लगातार चोरी की वारदात ने लोगों को शहर की कानून व्यवस्था को लेकर सोचने को मजबूर कर दिया है । पिकरी हाउसिंग बोर्ड, अशोक विहार, कृष्णा विहार, समृद्धि विहार समेत अन्य पॉश कालोनियों में चोरों ने दर्जनभर से अधिक चोरी की वारदात हो रही है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU